देश में कोरोना की तेज रफ्तार, 22 हजार से अधिक नये मामले दर्ज

देश में कोरोना की तेज रफ्तार, 22 हजार से अधिक नये मामले दर्ज

कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या 3,48,61,579 हो गई है।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश-प्रदेश की सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,775 मामले दर्ज किये गये, जबकि इससे एक दिन पहले मामलों की संख्या 16,764 थी। नये संक्रमित हुये मरीजों के साथ देश में कोरोना की चपेट में आये लोगों की संख्या 3,48,61,579 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 406 मरीजों की मौत हुई, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,81,486 तक पहुंच गई है। देश में शुक्रवार को 58 लाख 11 हजार 487 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 45 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,431 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 8,949 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,75,312 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 13,420 बढ़कर 1,047,81 हो गये।

देश में रिकवरी दर 98.32 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.30 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 419 घटकर 20,106 रह गये हैं। राज्य में 2,742 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,79,277 हो गयी है। इस अवधि में 353 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,794 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में इस अवधि में सबसे अधिक 6,293 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 28,199 हो गयी है, जबकि 08 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,526 हो गया है। वहीं 1,766 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,09,096 हो गयी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें