.jpg)
एच3एन2 वायरस से हो रही खांसी और तेज बुखारः आईसीएमआर
दो महीनों में मरीजों की संख्या बढ़ी
डॉक्टरों का कहना है कि बीते ढ़ाई महीने में एच3एन2 वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस वायरस का प्रकोप अभी भी बना हुआ है।
नई दिल्ली। लंबे समय से खांसी और तेज बुखार होना जैसे लक्षण आम होने लगे हैं। दरहअसल यह एच3एन2 वायरस के कारण हो रहा है। इसकी पुष्टि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने की है। अगर आपको भी तेज बुखार और लंबे समय से खांसी है तो सतर्क हो जाइए और डॉक्टर से सलाह जरुर लीजिए। यह वायरस अन्य की तुलना में ज्यादा प्रभावी है और इससे पीड़ित लोग अस्पताल में जल्दी भर्ती हो रहे है।
डॉक्टरों का कहना है कि बीते ढ़ाई महीने में एच3एन2 वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस वायरस का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। मार्च आखिर या अप्रैल शुरुआत में इस वायरस के कम होने के आसार हैं क्योंकि उस समय तक तापमान बढ़ जाता है। इन लक्षणों में लोगों को एंटिबायटिक के ज्यादा प्रयोग से बचना चाहिए।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस के प्रकोप से सर्दी, खांसी और बुखार लगातार बना रहता है। इसकी शुरुआत ठंड लगने के साथ तेज बुखार आने से शुरु होती है। पिछले दो महीनों में मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। यह वायरस अन्य इंफ्लुएंजा वायरस की तुलना में अधिक गंभीर लक्षण वाला है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार हर साल दुनिया में मौसमी इंफ्लुएंजा के 30 से 50 लाख मामले सामने आते हैं। जिसमें लाखों लोगों की मौत सांस की बीमारी के कारण होती है।
Related Posts
.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List