तेज अंधड़ और बारिश से बदला मौसम, गिरा तापमान

जयपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

तेज अंधड़ और बारिश से बदला मौसम, गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में आंधी, बारिश व तेज हवाएं चलने से तापमान में और दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इससे लोगों को लू से राहत मिलेगी। 

जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ से रविवार को मौसम में बदलाव हुआ। अनेक हिस्सों में तेज आंधी, बरसात हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के अनेक हिस्सों में बादलों की चादर तनी रही। कई जगह सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी चला। जयपुर, टोंक, सीकर, बीकानेर में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इससे चार से पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य में रविवार को सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 44.0 डिग्री रहा, जबकि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 43.5 से गिरकर 40.4 डिग्री पहुंच गया। बीती रात तापमान में बढ़ोतरी थी, जो 26.3 से बढ़कर 31.3 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में आंधी, बारिश व तेज हवाएं चलने से तापमान में और दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इससे लोगों को लू से राहत मिलेगी। 

जयपुर में रात आंधी के साथ तेज बारिश 
जयपुर और आस-पास के उपनगरों में रविवार रात आंधी के साथ तेज बरसात हुई। बताया जा रहा है कि आंधी 40-50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चली। इससे पहले शाम को बारिश होने से मैच देखने आए लोगों को घर लौटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

कहां कितना रहा दिन का तापमान
अजमेर में 42.9 से गिरकर 41.5 डिग्री तापमान रहा, जबकि भीलवाड़ा में 44.0 से गिरकर 42.8, टोंक में 45.6 से गिरकर 43.0, अलवर में 40.0 से बढ़कर 41.8, पिलानी में 43.5 से गिरकर 40.8, सीकर में 42.0 से गिरकर 41.5, कोटा में 45.4 से कम होकर 44.4, उदयपुर में 42.4 से गिरकर 41.0, बाड़मेर में 45.7 से गिरकर 43.9, जैसलमेर में 46.0 से गिरकर 44.0, जोधपुर में 44.4 से गिरकर 41.8, फलौदी में 45.2 से गिरकर 43.8, बीकानेर में 45.0 से गिरकर 43.5, चूरू में 45.6 से कम होकर 42.9 और श्रीगंगानगर में 44.6 से गिरकर 42.2 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। 

चक्रवाती तूफान के कारण आया पश्चिमी विक्षोभ 
चक्रवाती तूफान मोखा के कारण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे वर्षाजनित हादसों में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। दूदू में दीवार एक परिवार पर गिर गई, दीवार गिरने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं झुंझनूं के सिधाणा में तेज आंधी से एक दिव्यांग की मौत हो गई।

Read More Rajasthan Assembly Election 2023: चुनावों में उम्मीदवारों को 5 रुपए की चाय और 12 रुपए का पड़ेगा समोसा

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News