दबे पांव आ रहा है जानलेवा मुंह का कैंसर

क्या कम समय में ही आपके दांत एक एक करके टूटते जा रहे हैं? क्या आपके कानों में रह रहकर कोई अजीब सी आवाज सुनायी देती है? क्या आपके होंठ या मुंह के घाव तमाम कोशिशों के बाद भी जल्दी ठीक नहीं हो रहे?

दबे पांव आ रहा है जानलेवा मुंह का कैंसर

क्या आपके जानने वाले इन दिनों कह रहे हैं कि आपकी आवाज बदल रही है? क्या बिना किसी खास वजह के भी इन दिनों आपको खाना निगलने में तकलीफ हो रही है? अगर इनमें से कोई एक लक्षण भी आप पिछले एक महीने से महसूस कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये, यह मुंह का कैंसर हो सकता है, जो कोरोना से दो हजार फीसदी ज्यादा जानलेवा है।

क्या कम समय में ही आपके दांत एक एक करके टूटते जा रहे हैं? क्या आपके कानों में रह रहकर कोई अजीब सी आवाज सुनायी देती है? क्या आपके होंठ या मुंह के घाव तमाम कोशिशों के बाद भी जल्दी ठीक नहीं हो रहे?


क्या आपके जानने वाले इन दिनों कह रहे हैं कि आपकी आवाज बदल रही है? क्या बिना किसी खास वजह के भी इन दिनों आपको खाना निगलने में तकलीफ हो रही है? अगर इनमें से कोई एक लक्षण भी आप पिछले एक महीने से महसूस कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये, यह मुंह का कैंसर हो सकता है, जो कोरोना से दो हजार फीसदी ज्यादा जानलेवा है।


 अगर आपके कान में लगातार दर्द हो रहा है और यह दर्द हर बार कान से लेकर जबड़े तक पहुंच रहा है तो अपने गालों को बहुत दिन तक सुरक्षित न मानिये। हो सकता है यह लगातार तंबाकू खाने, रात में खाना खाकर बिना ब्रश किये सोने के कारण मुंह में सड़ने वाले भोजन कणों, डायबिटीज होने के बावजूद लगातार शराब पीने से बाज न आने और दिन में कई बार सिगरेट पीने व सिगरेट पीने के बाद कभी कुल्ला न करने, उल्टे सिगरेट के साथ चाय पीने की वजह से हो। लेकिन वजह कोई भी हो आप इन लापरवाहियों की बदौलत खौफनाक मुंह के कैंसर को अपने घर बुला रहे हैं। इसलिए समय रहते सावधान हो जाइए।

Post Comment

Comment List

Latest News