
मानसिक बीमारी अवसाद, अनिद्रा, तनाव, चिंता,भय ये कुछ ऐसी मानसिक स्थितियां हैं ,जिन्हें बीमारी कहना किसी को नागवार भी गुजर सकता है,मनोचिकित्सकों का मानना है कि एक हद तक तो ये स्थितियां ठीक हैं लेकिन जब ये एक सीमा से बाहर चली जाएं तो मानसिक बीमार होती हैं।