शेयर बाजार में राहत, गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 581 अंक और निफ्टी 150 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में राहत, गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 581 अंक और निफ्टी 150 अंक चढ़ा

मुंबई। रूस यूक्रेन संकट के कारण लगातार चार दिनों की गिरावट से उबरते हुये आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा और इस दौरान सेंसेक्स 581 अंक और निफ्टी 150 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 581.34 अंकों की तेजी के साथ 53424.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.30 अंक चढ़कर 16013.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.46 प्रतिशत बढ़कर 22431.02 अंक पर और स्मॉलकैप 1.39 प्रतिशत चढ़कर 26021.90 अंक पर रहा। बीएसई में धातु 1.94 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.98 प्रतिशत, एनर्जी 0.29 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि रियल्टी 3.19 प्रतिशत, आईटी 2.44 प्रतिशत, टेक 2.33 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.22 प्रतिशत, वित्त 1.10 प्रतिशत और बैंकिंग 0.86प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई में कुल 3427 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2243 बढ़त में और 1085 गिरावट में रहे जबकि 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स की 0.78 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.71 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.39 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.35 प्रतिशत शामिल है। बीएसई का सेंसेक्स 412 अंकों की गिरावट लेकर 52430.06 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 52260.82 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 53484.26 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 52842.75 अंक की तुलना में 581.34 अंक अर्थात 1.10 प्रतिशत बढ़कर 53424.09 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 24 हरे निशान में जबकि छह लाल निशान में रही।

एनएसई का निफ्टी भी 116 अंकों की गिरावट लेकर 15747.75 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16028.75 अंक के उच्चतम और 15671.45 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 15863.15 अंक की तुलना में 0.95 प्रतिशत अर्थात 150.30 अंक चढ़कर 16013.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 37 हरे निशान में और 13 लाल निशान में रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को पत्र लिखकर...
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : उत्कर्ष-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता
मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, NOTA को ज्यादा वोट मिले तो दुबारा हो चुनाव
सोना-चांदी फिर तेजी की राह पर 
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना
पाकिस्तान ने मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज