सावधान! गर्मी कहर बरपाएगी, तापमान में तेजी के साथ लू चलने की संभावना

आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने की प्रबल संभावना है।

सावधान! गर्मी कहर बरपाएगी,  तापमान में तेजी के साथ लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को जोधपुर संभाग में लू (हीटवेव) चलेगी।

जयपुर। राज्य में आने वाले दिनों में गर्मी अपना कहर बरपाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को जोधपुर संभाग में लू (हीटवेव) चलेगी, जिससे जनसामान्य पर विपरीत असर पड़ेगा। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, जबकि पूर्वी राजस्थान के सिरोही में 34.9 डिग्री दर्ज किया गया।

आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। प्रतिचक्रवाती तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होगा। 16 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने नवज्योति को बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और लू चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रदेश के जोधपुर संभाग में आने वाले दिनों में ले का अधिक असर देखने को मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेशभर में मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस प्रदेशभर में मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस
प्रदेश भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में 15 अप्रैल को लैब टेक्नीशियन दिवस बड़े जोश उल्लास के साथ मनाया गया।...
5.25 लाख की आबादी भुगत रही जेडीए की हठधर्मिता का खामियाजा
भाजपा के संकल्प पत्र पर गहलोत का निशाना- मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती भाजपा
आरपीआई पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- पार्टी भाजपा के साथ
निर्वाचन आयोग ने की रिकार्ड 4650 करोड़ की जब्ती, 75 साल के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती
ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट
टोल बचाने की जुगत: सुकेत में भारी वाहनों का दबाव बढ़ा