सावधान! गर्मी कहर बरपाएगी, तापमान में तेजी के साथ लू चलने की संभावना

आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने की प्रबल संभावना है।

सावधान! गर्मी कहर बरपाएगी,  तापमान में तेजी के साथ लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को जोधपुर संभाग में लू (हीटवेव) चलेगी।

जयपुर। राज्य में आने वाले दिनों में गर्मी अपना कहर बरपाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को जोधपुर संभाग में लू (हीटवेव) चलेगी, जिससे जनसामान्य पर विपरीत असर पड़ेगा। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, जबकि पूर्वी राजस्थान के सिरोही में 34.9 डिग्री दर्ज किया गया।

आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। प्रतिचक्रवाती तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होगा। 16 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने नवज्योति को बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और लू चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रदेश के जोधपुर संभाग में आने वाले दिनों में ले का अधिक असर देखने को मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध