भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीते 21 पदक

महिला एकल में स्वर्ण पदक जीता

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीते 21 पदक

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने संपन्न स्पेनिश पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में 21 पदकों (6 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य) के साथ अभियान समाप्त किया।

कार्टाजेना। भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने संपन्न स्पेनिश पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में 21 पदकों (6 स्वर्ण, 7 रजत और 8 कांस्य) के साथ अभियान समाप्त किया। विश्व नंबर एक एवं मौजूदा विश्व पैरा चैंपियन मानसी जोशी ने रूथिक रघुपति के साथ मिलकर महिला एकल में स्वर्ण और मिश्रित युगल में रजत पदक जीता। भगत ने दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते।

मानसी के अलावा नित्या सेरे (महिला एकल एसएच6), कृष्णा नागर (पुरुष युगल एसएच6), राज कुमार और पारुल, चिराग बरेथ और नितेश कुमार और तरुण ( पुरुष युगल एसएल3-एसएल4) ने स्वर्ण पदक जीता। मंदीप कौर (महिला एकल एसएल3), तरुण ढिल्लों (पुरुष एकल एसएल4), कृष्णा नगर (पुरुष एकल एसएच6), हार्दिक मक्कड़ और रूथिक (पुरुष युगल एसयू5) तथा प्रमोद और मनोज सरकार ने पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में रजत पदक जीता। मनोज ने पुरुष एकल श्रेणी में कांस्य पदक जीते।

Post Comment

Comment List

Latest News