रिश्वत के मामले में कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार, जेल भेजा

आरोपियों ने अफीम के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे रू100000

 रिश्वत के मामले में  कांस्टेबल और दलाल  गिरफ्तार, जेल भेजा

शहर की एसीबी कोर्ट ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार तत्कालीन कांस्टेबल एवं दलाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं ै । आरोपी तत्कालीन कॉन्स्टेबल हडमंतदान चारण और दलाल ज्ञाना राम उर्फ गेना राम को एसीबी बारां ने 27 मार्च को गिरफ्तार किया था ।

कोटा । शहर की एसीबी कोर्ट ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार तत्कालीन कांस्टेबल एवं दलाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं । आरोपी तत्कालीन कॉन्स्टेबल हडमंतदान चारण और दलाल ज्ञाना राम उर्फ  गेना राम को एसीबी बारां  ने 27 मार्च को गिरफ्तार किया था । दोनों को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से जेल भेज दिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि परिवादी रामनिवास  ने 28 जुलाई 2020 को  आरोपियों के खिलाफ  कोटा एसीबी में शिकायत  दी थी जिसमें बताया गया कि  अकलेरा सीआई के नाम पर आरोपी तत्कालीन कॉन्स्टेबल  हडमतदान और दलाल  रू100000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं । नहीं देने पर एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं । इस मामले में कोटा एसीबी ने सत्यापन कराया तो सत्यापन के दौरान रू50000 की रिश्वत की मांग का सत्यापन पाया गया।  इस पर एसीबी कोटा ने 29 जुलाई 2020 को ट्रैप का आयोजन किया।  लेकिन दोनों को शक होने पर दोनों ने पैसे नहीं लिए तथा ट्रैप असफल हो गया । मामले में एसीबी कोटा ने जयपुर मुख्यालय को रिपोर्ट बनाकर भेजी।  रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ  एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर जांच बारां  एसीबी को दी गई । अनुसंधान के दौरान एसीबी  बारां ने दोनों को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया । जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें