गंदगी से अटे नाले, मौन है रखवाले

कोटा बारां रोड स्थित नाले का मामला

गंदगी से अटे नाले, मौन है रखवाले

समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मौहल्ले के लोग चिंतित हैं।

अंता। नगरपालिका अंता क्षेत्र में स्वच्छता अभियान किस तरह चल रहा है। कोटा बारां रोड पर स्थित नाले की सफाई व्यवस्था को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कोटा बारां रोड पर यह नाला बना है। जहां हमेशा गंदगी के कारण पानी भरा रहता है। वार्ड नंबर 11 श्रीराम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने से निकल रहा यह नाला गंदगी से अटा रहता है। इसी नाले के पास गाडियां लोहार के तीन चार परिवार अपने अस्थाई आवास में दिन गुजार रहे हैं, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। इन परिवारों के छोटे से बड़े सदस्य गंदगी के मारे मच्छरों से काफी परेशान हैं तथा मौसमी बीमारी से ग्रस्त रहते है। नगरपालिका अंता के सफाईकर्मी नाले की सफाई के नाम पर ऊपर ऊपर का कचरा निकाल कर वहीं ढेर लगा देते हैं तथा दो चार दिन में वापस वह कचरा नाले में समा जाता है।    

नहीं है कचरा पात्र
आश्चर्यजनक बात यह है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। वहां पहले कचरा पात्र रखा रहता था। जिसके कारण कचरा नीचे इधर उधर नहीं फैलता था। आने जाने वाले राहगीरों तथा वाहन चालकों को यातायात की दृष्टि से भी राहत मिलती थी किन्तु गत एक वर्ष से कचरा पात्र ही गायब है। जिसके कारण इस पास के निवासी तथा दुकानदार अपना कचरा खुले में डाल देते हैं। जानवर वहां मंडराते रहते हैं। जिससे आम जन काफी परेशान हैं। इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मौहल्ले के लोग चिंतित हैं।

नगरपालिका प्रशासन को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कचरा पात्र रखने से गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी।
- विजय गौतम, निवासी, वार्ड 11, अंता।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग कोटा बारां रोड नाले के पास कचरा पात्र रखने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
- अजय मेहता, पार्षद, वार्ड 11, अंता। 

Read More Gold & SIlver Price: सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1600 रुपए और शुद्ध सोना 700 रुपए महंगा

नगरपालिका अंता द्वारा साफ सफाई के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा नाले की सफाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
- रविन्द्र पांचाल, सफाई निरीक्षक, नगरपालिका, अंता। 

Read More अगले वर्ष 24 मंजिला आईपीडी टॉवर की मिल सकती है सौगात

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा