गंदगी से अटे नाले, मौन है रखवाले

कोटा बारां रोड स्थित नाले का मामला

गंदगी से अटे नाले, मौन है रखवाले

समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मौहल्ले के लोग चिंतित हैं।

अंता। नगरपालिका अंता क्षेत्र में स्वच्छता अभियान किस तरह चल रहा है। कोटा बारां रोड पर स्थित नाले की सफाई व्यवस्था को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कोटा बारां रोड पर यह नाला बना है। जहां हमेशा गंदगी के कारण पानी भरा रहता है। वार्ड नंबर 11 श्रीराम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने से निकल रहा यह नाला गंदगी से अटा रहता है। इसी नाले के पास गाडियां लोहार के तीन चार परिवार अपने अस्थाई आवास में दिन गुजार रहे हैं, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। इन परिवारों के छोटे से बड़े सदस्य गंदगी के मारे मच्छरों से काफी परेशान हैं तथा मौसमी बीमारी से ग्रस्त रहते है। नगरपालिका अंता के सफाईकर्मी नाले की सफाई के नाम पर ऊपर ऊपर का कचरा निकाल कर वहीं ढेर लगा देते हैं तथा दो चार दिन में वापस वह कचरा नाले में समा जाता है।    

नहीं है कचरा पात्र
आश्चर्यजनक बात यह है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। वहां पहले कचरा पात्र रखा रहता था। जिसके कारण कचरा नीचे इधर उधर नहीं फैलता था। आने जाने वाले राहगीरों तथा वाहन चालकों को यातायात की दृष्टि से भी राहत मिलती थी किन्तु गत एक वर्ष से कचरा पात्र ही गायब है। जिसके कारण इस पास के निवासी तथा दुकानदार अपना कचरा खुले में डाल देते हैं। जानवर वहां मंडराते रहते हैं। जिससे आम जन काफी परेशान हैं। इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मौहल्ले के लोग चिंतित हैं।

नगरपालिका प्रशासन को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कचरा पात्र रखने से गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी।
- विजय गौतम, निवासी, वार्ड 11, अंता।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग कोटा बारां रोड नाले के पास कचरा पात्र रखने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
- अजय मेहता, पार्षद, वार्ड 11, अंता। 

Read More बिलाड़ा के अस्पतालों में स्टाफ की कमी जल्दी पूरी की जाएगी: खींवसर

नगरपालिका अंता द्वारा साफ सफाई के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी तथा नाले की सफाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
- रविन्द्र पांचाल, सफाई निरीक्षक, नगरपालिका, अंता। 

Read More सरस डेयरी की बड़ी चूक, खराब पानी मिलाने से दूध हो रहा लाल

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में