शहर में बढ़ रही पटाखे वाली बुलेट की संख्या

युवा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानों व दिल को दे रहे दर्द

शहर में बढ़ रही पटाखे वाली बुलेट की संख्या

बुलट से फटाखे फोड़ने पर शॉक उत्पन्न होता है जो सीधा सिर व दिल पर हमला करता है।

कोटा। इन दिनों बुलेट बाइक में पटाखे बजाकर लगाकर लोगों को परेशान करने का सिलसिला चल रहा है। युवाओं के बीच बुलेट गाड़ी में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का शौक आमजन के लिए भारी पड़ रहा है। युवाओं में बुलेट का सायलेंसर मॉडिफाइड कराकर पटाखे फोड़ने का क्रेज लोगों के कान के पर्दे फाड़ रहा है। जहां बटन दबाकर बुलेट से धमाके की आवाज निकालते हैं। बुलट के सायलेंसर से होने वाले शोर से बच्चों के कानों को खतरा तो है ही, साथ ही दिल के मरीजों के लिए भी यह बेहद घातक साबित हो रहा है। आरटीओ व पुलिस ने कई बार शिकायत पर इनके खिलाफ अभियान भी चलाया जिसमें बाइक सीज करने के साथ चालान भी बनाया गया है। बावजूद इसके शहर के युवा लगातार सायलेंसर को मॉडिफाइड कराकर ध्वनि प्रदूषण बढ़ा रहे हैं। शहर के कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा, प्रेमनगर, कंसुआ, डीसीएम केशवपुरा सहित कई इलाकों में हर 15 से 20 मिनट के बाद कोई ना कोई बुलेट गाड़ी पटाखे फोड़ती हुई निकलती है। दुकानों पर मिल रहे पटाखे फोड़ने के बटन: शहर के शॉपिंग सेंटर और मोटर मार्केट में सस्ते दामों पर बुलेट से पटाखे फोड़ने का बटन व सायलेंसर मिल रहा है जिसे कोई भी खरीदकर अपनी बाइक में मॉडिफिकेशन करा सकता है। जिस ओर ना तो आरटीओ का ध्यान है ना ट्रैफिक पुलिस का। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा बाइक चालक पर तो कारवाई कर दी जाती है लेकिन इन उपकरणों व सायलेंसर की बिक्री करने वालों पर कोरवाई नहीं करती जिस कारण कारवाई के बाद भी ये गाड़ियां सड़कों पर फर्राटे भर रही हैं। वहीं सायलेंसर मॉडिफाइड कराने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने का प्रावधान है। सायलेंसर मॉडिफाइड कराने पर पांच हजार रु और तेज ध्वनि करने पर दस हजार रु का जुर्माना निश्चित है।

बच्चों व बुर्जुगों के कानों पर बुरा प्रभाव
इन बाइकों में लगे सायलेंसर की आवाज से होने वाले ध्वनी प्रदूषण से कानों पर कई बुरे प्रभाव पड़ते हैं। मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला विभाग के एचओडी राजकुमार जैन ने बताया कि इन सायलेंसर से होने वाले ध्वनी प्रदुषण का स्तर 80 डेसिबल से अधिक होता है जिससे बच्चों के कानों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस शोर के कारण अस्थाई रुप से सुनने की क्षमता भी कम होती है। साथ ही चिढ़चिढ़ापन, कानों व सिर दर्द रहने लगता है। इसके अलावा तेज ध्वनि से दिल बीमारी का भी खतरा बढ़ रहा है। बुलट से फटाखे फोड़ने पर शॉक उत्पन्न होता है जो सीधा सिर व दिल पर हमला करता है।

कानों में हो रहा दर्द 
प्रेम नगर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बुलेट बाइक पर मॉडिफाइड सायलेंसर लगाने वालों की संख्या बढ़ गई है सारे मिलकर इलाके प्रमुख मार्ग से बिना वजह पटाखे फोड़ते हुए निकलते हैं जिससे कानों में दर्द होता है और कई बार कान में सुन्न भी हो जाते हैं।
- गोविंद सुमन, प्रेम नगर द्वितीय

पटाखे की आवाज निकलने से बच्चे डर जाते
बाइक वाले बेवजह ही सायलेंसर मोडिफाइड कराकर शोर करते हैं जिनपर कारवाई आवश्यक है इनके शोर से बच्चों और बुर्जुगों के कानों में बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है कई बार बच्चे डर भी जाते हैं।
- दीपक मेघवाल, बालिता कुन्हाड़ी

Read More राजस्थान में बदला स्कूलों का समय, तापमान कम होने पर लिया फैसला

इनका कहना है
सायलेंसर मॉडिफाइड करवाने वालों और तय सीमा से अधिक शोर करने वाले वाहनों पर लगातार कारवाई की जा रही है। इसके अलावा आवाज बढ़ाने या मोडिफिकेशन के सामान बेचने वालों से भी समझाइश की जाती है।
- पूरण सिंह मीणा, इंस्पेक्टर यातायात पुलिस कोटा

Read More Jaipur Silver & Gold Price: सोना 300 रुपए महंगा और चांदी 100 रुपए सस्ती

कई बार वाहन मालिक गाड़ी खरीदने के बाद मार्केट से दूसरे उपकरण लगा लेते हैं जो गलत है। वाहन मॉडिफाइड करवाने वालों पर कारवाई की जाती है जरुरत पड़ने पर वाहन भी जब्त कर लिया जाता है। Ñ
- प्रमोद लोढ़ा, जिला परिवहन अधिकारी कोटा

Read More पवित्र कार्तिक माह 18 से पूरे महीने होगा दीपदान

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा