असर खबर का - कोटा दक्षिण निगम क्षेत्र में आज से होगी फोगिंग

नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित

असर खबर का - कोटा दक्षिण निगम क्षेत्र में आज से होगी फोगिंग

16 अप्रैल तक रोजाना 4 वार्डों में चलेंगी 5 मशीनें

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में बुधवार से फोगिंग शुरू की जाएगी। 16 अप्रैल तक रोजाना 4 वार्डों में 5 मशीनों से फोगिंग की जाएगी। नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त  सरिता सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए। जिसके तहत कोटा दक्षिण निगम क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए गैरिज अनुभाग में  उपलब्ध 5 माउंटेंड फोगिंग मशीनों से फोगिंग करवायी जाए। सहायक अभियंता (यांत्रिक)  टाइम कीपर (गैरिज) को निर्देशित किया कि वार्डों  में रोजाना शाम 6 से 8 बजे तक व्हीकल माउंटेंड मशीनों से फोगिंग करवाई जाए। मशीनों के गैरिज से रवाना होने से पहले संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक व पार्षद को इसकी जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। साथ ही व्हीकल माउंटेंड फोगिंग मशीन व्यवस्था की प्रभारी  स्वास्थ्य अधिकारी चा गौतम को बनाया गया है। 

इस तरह होगी फोगिंग
आदेश के अनुसार 20 मार्च को वार्ड 1, 21,22 व 23 में, 21 मार्च को वार्ड 46,47,60 व 2 में, 22 मार्च को वार्ड 3,4, 5 व 24 में व 23 मार्च को वार्ड 25,26, 61 व 72 में फोगिंग करवाई जाएगी। इसी तरह 26 मार्च को वार्ड 73,74,48 व 49 में, 27 मार्च को वार्ड 50,62,63 व 64 में, 28 मार्च को वार्ड 75,76,77 व 80 में व 30 मार्च को वार्ड 6,7,8 व 27  में फोगिंग की जाएगी।  1 अप्रेल को वार्ड 28,29,30 व 2 में, 2 अप्रैल को वार्ड 51,65,66 व 9 में, 3 अप्रैल को वार्ड 10,31,33 व 34 में, 4 अप्रैल को वार्ड 35,36,37 व 52 में, 5 अप्रैल को वार्ड 53,54,55 व 67 में, 6 अप्रैल को वार्ड 68,69,70 व 71 में फोगिंग होगी। इसी तरह 8 अप्रैल को वार्ड 78,12,13,14 में, 9 अप्रैल को वार्ड 38,39,40 व 41 में,12 अप्रैल को वार्ड 56,57,79 व 15 में,13 अप्रैल को वार्ड 20,42,43 व 44 में, 15 अप्रैल को वार्ड 45,58,59 व 11 में और 16 अप्रैल को वार्ड 16,17,18 व 19 में फोगिंग की जाएगी। 

दैनिक नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि मौसम में बदलाव के चलते शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ने और अभी तक भी निगम द्वारा फोगिंग नहीं करवाने का मुद्दा  दैनिक नव’योति ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार पत्र में 17 मार्च को मच्छर मारने लगे डंक, नहीं चेता निगम प्रशासन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस संबंध में कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने भी आयुक्त को यू ओ नोट लिखा था। उसके बाद ही निगम अधिकारी हरकत में आए। नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद कोटा दक्षिण आयुक्त ने मंगलवार को शहर में फोगिंग करवाने के आदेश जारी किए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश भाजपा नेता अब दूसरे राज्यों में भाजपा की जीत में जुटे प्रदेश भाजपा नेता अब दूसरे राज्यों में भाजपा की जीत में जुटे
राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को उड़ीसा भेजा गया है। वह रविवार को वहां के लिए रवाना हो...
मोदी का नेहा हत्याकांड के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला, कानून-व्यवस्था में विफलता के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की 
पीसीसी में पसरा सन्नाटा, कांग्रेस नेता जिलों में व्यस्त
रोडवेज के डिपो में पकड़ा डीजल चोर गिरोह
सूखा राहत आवंटन को लेकर कर्नाटक फिर जाएगा सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
जातिगत समीकरणों ने बदली चुनावी हवा, जीत के मार्जिन पर पड़ेगा असर
केन्या में बाढ़ से अब तक 76 लोगों की मौत, 19 लापता