इंटरनेट की पटरी से गायब अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

अल्बर्ट हॉल की अलग से वेबसाइट बनाई गई थी

इंटरनेट की पटरी से गायब अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

विजिट करने वाले लोगों को संख्या लाखों में पहुंच गई थी, लेकिन कुछ साल बाद ये बंद हो गई। अब इसकी नई वेबसाइट बनाने की बात कही जा रही है। 

जयपुर। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन 30 से अधिक संग्रहालय और स्मारक में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। वहीं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर संग्रहालयों और स्मारकों की वेबसाइट देखने को मिलती है। इस बीच देखने में आ रहा है कि अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के विकल्प पर जब क्लिक किया जा रहा तो वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। वहीं अन्य स्मारकों की जानकारी आसानी से मिल रही है। विभाग के सूत्रों के अनुसार साल 2012-13 में अल्बर्ट हॉल की अलग से वेबसाइट बनाई गई थी। जिस पर विजिट करने वाले लोगों को संख्या लाखों में पहुंच गई थी, लेकिन कुछ साल बाद ये बंद हो गई। अब इसकी नई वेबसाइट बनाने की बात कही जा रही है। 

 यहां कठपुतली के सिवाय कुछ नहीं, वेबसाइट पर अब भी वस्तुएं प्रदर्शित 
9 दिसम्बर, 2017 को किशनपोल स्थित विरासत संग्रहालय का उद्घाटन हुआ था। इसका उद्देश्य एक ऐसा कला का केन्द्र बनाना था, जिसमें राजस्थान एवं भारत के अन्य प्रांतों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देख जा सके। यहां विभिन्न कलाकारों की कला को मंच देने के प्रयास हुए थे। करीब डेढ़ साल तक इनकी कला यहां प्रदर्शित भी हुई थी। लेकिन अब यहां जयपुर वृत्त अधीक्षक कार्यालय चल रहा है। वहीं इसके द्वितीय तल पर दो बड़ी-बड़ी कठपुतली हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विरासत संग्रहालय में अभी भी कलाकारों की कला को प्रदर्शित होना बताया जा रहा है। 
इनका कहना
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय की वेबसाइट बंद है। इसे पुन: चालू करने करने के लिए निदेशालय को पत्र लिखा जाएगा।  
- मो. आरिफ, अधीक्षक, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

 

Tags: museum

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना