हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

तीनों मांगों पर बनी सहमति, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि रामगंज क्षेत्र में हीदा की मोरी के पास 4 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे उपद्रवियों ने हिन्दू समाज के घरों पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की।

जयपुर। रामगंज क्षेत्र में 4 अक्टूबर को घरों पर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के विरोध में हिन्दू समाज रामगंज क्षेत्र की ओर से सेवानिवृत्त प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रामगंज क्षेत्र में हीदा की मोरी के पास 4 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे उपद्रवियों ने हिन्दू समाज के घरों पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

ज्ञापन में मांग की गई कि उपद्रव करने वाले 20 से 25 युवाओं की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए, जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर आधी अधूरी जानकारी व झूठ फैलाकर समाज का माहौल खराब किया उनको भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा एक ऐसी जांच कमेटी बनाई जाए जो ड्रोन के माध्यम से छतों पर पड़े पत्थरों को वहां से हटाए। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने तीनों मांगों को मानते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र अग्रवाल ने घटना की विस्तृत जानकारी दी। ज्ञापन देने वालों में कर्नल राजेंद्र सिंह शेखावत, आईएफएस अजय गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, एडवोकेट रामेश्वर, करण सिंह, महेश गुप्ता, विक्रांत शर्मा सहित हिन्दू समाज रामगंज क्षेत्र से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List