बिजली की आंख मिचौली से डेयरी पर दूध हो रहा खराब, खेतीबाड़ी भी प्रभावित

आए दिन बिजली बंद रहने से ग्राहक और व्यापारी भी परेशान

बिजली की आंख मिचौली से डेयरी पर दूध हो रहा खराब, खेतीबाड़ी भी प्रभावित

हीटवेव के कारण अस्पताल में रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है।

तालेड़ा। प्रचंड गर्मी का दौर चल रह है। ऐसे में तालेड़ा क्षेत्र भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो रही है। बिजली की आंख मिचौली से आम जनता का हाल बेहाल है। हीटवेव के बीच बिजली आपूर्ति को अचानक बंद कर दी जाती है। जिससे पसीने से लोग तरबतर हो जाते है। बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से व्यापार धंधे भी प्रभावित हो रही है। यहीं नहीं रात के समय भी अघोषित बिजली कटौती नींद हराम हो रही है। बच्चों का तो गर्मी के कारण रो-रो कर बुरा हो जाता है। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सभी को बिजली की ओर निर्भर होना पढ़ता है। इस समय विद्युत विभाग कई बार घोषित के साथ निरंतर  अघोषित कटौती से आमजन परेशान हो  रहे है।  शिकायत करने पर अधिकारी बोलते है कि लाइन फाल्ट हो रही है तथा कई बार बोलते हैं कि आगे से ही बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इस समय में विशेषकर रोगी और बुजर्ग अत्यधिक परेशान है। क्षेत्र के गांव से आने वाले तालेड़ा मुख्यालय पर आने पर पता लगता हैं कि लाइट बंद है, जिसके कारण सरकारी कार्यालय में कार्य नहीं हो पाता है। दफ्तरों में भरी गर्मी में लोग परेशान होते रहते है। प्रचंड गर्मी के बीच हाल में कई बार वोल्टेज बहुत ही काम आ रहा है जिसके कारण से कूलर पंखे तथा अन्य उपकरण भी बंद रहते है। इस परेशानी से बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। हाथों से चलने वाले पंखे का सहारा भी लिया जा रहा है। हीटवेव के कारण अस्पताल में रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। 

क्षेत्रवासियों की पीड़ाबरता बावड़ी निवासी किसान राम प्रसाद मीणा ने बताया कि बिजली व्यवस्था सही होने से खेत में वर्तमान में धान के बीज और सब्जियों को पालने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन बिजली आपूर्ति ठप रहने से कृषि कार्य प्रभावित हो रही है। इससे फसलों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। 
  
 जमीतपुरा निवासी डेयरी संचालक देवराज चौधरीने बताया कि दूध को सुरक्षित रखने के लिए बिजली की बहुत ज्यादा जरूरत होती हैं। अघोषित बिजली की कटौति से दूध खराब हो जाता है। जिससे काफी नुकसान झेलना पड़ता है। 

तालेड़ा निवासी युवा व्यवसायी हिमांशु शर्मा ने बताया कि कई बार तो दिनभर लाइट नही आती जिसके कारण व्यापारी एवं ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ता है । 

तालेड़ा में बिजली आपूर्ति में हो रही अव्यवस्था को सुधार लिया गया है। निरंत कार्य सुधार की ओर से चला है जिससे आमजन को समस्या नहीं होगी। 
- भूपेंद्र मीना, जेईएन बिजली निगम तालेड़ा

Read More  आरटीओ की कार्रवाई से अर्जित हुआ राजस्व

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध