जिला कलेक्टर ने समेल ग्राम में चारागाह विकास कार्य का किया अवलोकन

जिला कलेक्टर ने समेल ग्राम में चारागाह विकास कार्य का किया अवलोकन

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजनान्तर्गत जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के माध्यम से विकसित किया जा रहे चरागाह विकास कार्य समेल ग्राम का अवलोकन किया।

दौसा। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 योजनान्तर्गत जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के माध्यम से विकसित किया जा रहे चरागाह विकास कार्य समेल ग्राम का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर का हरकेश मटलाना, सरपंच प्रतिनिधि होदायली, दौलतपुरा सरपंच, तेजराम मीणा रेवड़ मल मीणा एवं रंग लाल मीणा सहित अन्य लोगों ने साफा व माला पहनकर स्वागत किया।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता आशुतोष शर्मा ने सर्वप्रथम किए गए कार्य की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में लगाए गए 10 हेक्टेयर चारागाह में कुल 3200 फलदार पौधे यथा 2000 नींबू, 500 करोंदा,300 लहसुआ,100 जामुन,100 सहजन एवं 200 अन्य औषघीय एवं कृषि वानिकी 3-4 फीट लहराने पौधों के बारे में बताया। पौधों की जीवितता वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक है। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने संपूर्ण चारागाह कार्य का घूम कर सभी पौधों का अवलोकन किया। तथा उनके द्वारा लगाए गए सोलर पंप सेट, ड्रिप सेट एवं पौधों की जीवितता को लेकर काफी तारीफ की गई एवं निरीक्षण पंजिका में भी इंद्राज करते हुए बधाई दी। जिला कलेक्टर ने भविष्य में होने वाली पंचायत की आय को लेकर यह एक अच्छी पहल बताई। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा नरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से जंगल सफाई व उच्च तकनीकी ग्रीन शैड नर्सरी स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही किसानों से फार्म पोंड व खेत तलाई के कार्य करवाने हेतु भी कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने दो कल्पवृक्ष भी लगाए। वहीं अन्य अधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार अमितेश मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा, थानाधिकारी झांपदा सहित अन्य अधिकारी गण एवं कैलाश त्रिवेदी दौलतपुरा, मनराज मीणा,अनीफ खान, सरजीत सिंह जगदीश सैनी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा
मिथ्या आरोपों को आधार बनाकर राजनैतिक दबाव में एक तरफा जांच एवं कार्रवाई करना लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। सरकार...
पंचायत-निकाय चुनाव में कांग्रेस नजर आ रही है लचर
अवैध रूप से बिना अनुमति के बने 3 विलाओ को किया सील 
पुष्य योग में हुआ प्रथम पूज्य गणपति का अभिषेक, फूल बंगला की सजी झांकी
कश्मीर के राजौरी में सेना शिविर पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल
कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बहाल, गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की दी अनुमति
दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी दिलीप कुमार ने