मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया रथयात्रा महोत्सव 

माला श्रृंगार किया गया

मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया रथयात्रा महोत्सव 

ठाकुर को 5 तरह की दाल भिजोना एवं पांच तरह के ऋतु फलों का भोग लगाया गया।

जयपुर। गोविंददेव मंदिर में रथयात्रा महोत्सव बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। प्रातःकाल मंगला झांकी ठाकुर का अभिषेक किया गया और नवीन लाल रंग लप्पा जामा पोशाक धारण करवाई गई और विशेष अलंकार श्रृंगार और माला श्रृंगार किया गया। ठाकुर को 5 तरह की दाल भिजोना एवं पांच तरह के ऋतु फलों का भोग लगाया गया।

प्रातः 6.30 बजे माधवीय गौडिया वैष्णव मंडली एवं मंदिर परिकर द्वारा मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन प्रारंभ किया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के द्वारा गौर गोविंद विग्रह को चांदी के रथ पर विराजमान किया गया और रथयात्रा प्रारंभ की गई। मंदिर की चार परिक्रमा पश्चात गौर गोविंद विग्रह को पुनः रथ समेत गर्भगृह में विराजमान किया गया। उसके बाद धूप की आरती दर्शन हुए।

Tags: festival

Post Comment

Comment List

Latest News