दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं लोग

सार संभाल के अभाव में चार दशक पुरानी पेयजल टंकी का गिरने लगा मलबा

दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं लोग

टंकी का मलबा गिरने के बाद पेयजल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टंकी के चारों तरफ केवल जाल लगा दिया है।

खातौली। पुरानी खातौली स्थित चार दशक पुरानी पेयजल विभाग की टंकी सार संभाल के अभाव में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गत दिनों टंकी का मलबा गिरने के बाद इसके आसपास रहने वाले लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। टंकी का मलबा गिरने के बाद पेयजल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टंकी के चारों तरफ केवल जाल लगा दिया है। जिससे कि कोई टंकी पर ना चढ़ सके। 

लोगों ने की टंकी को जमींदोज करने की मांग
स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द जर्जर हो चुकी इस पेयजल टंकी को जमींदोज करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि अगर जल्दी ही इस टंकी को नहीं हटाया गया तो यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है।

समीप की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आते-जाते वक्त इस जर्जर टंकी के गिरने का डर लगा रहता है। विभाग को इसे जल्द ही गिरा देना चाहिए।  टंकी के बगल में हमारा मकान बना हुआ है। जब से टंकी का मलबा गिरा है, हम लोग दहशत में हंै। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। विभाग इसे जल्द से जल्द सुरक्षित तरीके से गिरा दे तो समस्या का समाधान हो।
-बफाती मोहम्मद, क्षेत्रवासी

मेरा मकान भी टंकी के पास ही है। परिवार के सदस्यों के साथ ही मैं भी टंकी का मलबा गिरने के बाद से डरा हुआ हूं। दिन में दुकान पर जाने के बाद भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। 
-जाकिर लोहार, क्षेत्रवासी

Read More इंटरनेशनल इन्नोवेटिव स्टार्टअप्स में हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम 

पेयजल टंकी के पास से आम रास्ता होने से पुरानी खातौली अपने घर आने-जाने के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। 
-रणवीर सिंह, निवासी, पुरानी खातौली

Read More प्राइवेट कॉलेजों के साथ एमओयू कर सरकार देगी क्वालिटी एजुकेशन, निखारेगी प्रतिभाएं

हमारा मकान टंकी के ही पास होने से रात को भी हम डर के मारे सो नहीं पाते। जरा सी आहट होती है तो दौड़ कर बाहर निकलकर देखते हैं कि कहीं टंकी तो नहीं गिर गई है। अभी कुछ दिन पहले ही टंकी का छज्जा गिर चुका है। जिससे हादसा होते-होते बचा।
-मोहम्मद रफीक, क्षेत्रवासी

Read More जेजेएम मामले में एसीबी ने महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

इनका कहना है
सुरक्षा के मद्देनजर टंकी के चारों तरफ तारों की जाली लगा दी है। ताकि छोटे बच्चे खेलते-खेलते टंकी के नीचे नहीं जा पाएं। इसका प्रपोजल बनाकर आगे भेज दिया गया है। जैसे ही मंजूर हो जाएगा तो इसको हटवा देंगे।
-रवि यादव, जेईएन, जलदाय विभाग 

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यवसाय विरोधी करार देना का प्रयास कर रही भाजपा, एकाधिकारवाद के हूं खिलाफ : राहुल व्यवसाय विरोधी करार देना का प्रयास कर रही भाजपा, एकाधिकारवाद के हूं खिलाफ : राहुल
यह भी स्पष्ट किया कि मैं नौकरियों का समर्थक हूं, व्यवसाय का समर्थक हूं, नवप्रवर्तन का समर्थक हूं, प्रतिस्पर्धा का...
प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है सरकार : दीया
हरिभाऊ बागड़े ने भारत स्काउट के स्थापना दिवस पर किया स्टीकर का विमोचन
सब्जियों के भावों में देखने को मिल रही है नरमी, आसपस के क्षेत्रों से बढ़ी आवक 
मदन राठौड़ ने ली भाजपा नेताओं की बैठक, चुनावी रणनीति को लेकर दिए निर्देश
आतंकवाद के समर्थन में है इंडिया गठबंधन, संविधान के भी खिलाफ : भाजपा
कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से किया निलंबित, बागी होकर लड़ रहे थे उपचुनाव