सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

अब तक 3.70 लाख लोग विस्थापित हुए

सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

सीरिया में तख्ता पलट हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है

दमिश्क। सीरिया में तख्ता पलट हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। गौर हो कि सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने एक वीडियो में कहा है कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शामिल हैं। विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में दारा शहर की तरफ से घुसे थे, जिस पर उन्होंने 6 दिसंबर को कब्जा किया था। 

अब तक 3.70 लाख लोग विस्थापित हुए। अलेप्पो, हमा और होम्स इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम की गिरफ्त में है। संघर्ष की वजह से अब तक 3.70 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। बशर अल-असद ने राष्ट्रपति पद और देश छोड़ा: रूस
रूस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि बशर अल-असद ने राष्ट्रपति पद छोड़ दिया है। साथ ही वे सीरिया छोड़ चुके हैं। रूसी मंत्रालय के मुताबिक बशर विद्रोही गुटों को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने के लिए राजी हो गए हैं।

असद को बचाने में पुतिन की दिलचस्पी नहीं: ट्रम्प 
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि असद ने अपना देश छोड़ दिया है। असद को बचाने में उनके सहयोगी रूस और राष्ट्रपति पुतिन की कोई दिलचस्पी नहीं है।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

Read More महाकुंभ : प्रयागराज में तैयारियां पूरी, भगदड़ जैसी स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार

भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी है। सीरिया के दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी सक्रिय है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं। दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता में जुटा है। एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 पर संपर्क में रहें। लोगों को तुरंत ही उपलब्ध फ्लाइट से सीरिया छोड़ने की सलाह भी दी। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखने के प्रति अगाह किया है।

Read More हाड़ौती की गंगा का हाल बेहाल, चंद्रभागा नदी में सफाई के दावे खोखले नजर आ रहे

इटली के राजदूत के आवास पर घुसे विद्रोही
सीरियाई विद्रोही रविवार को दमिश्क में इटली के राजदूत के आवास में जा घुसे। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने सीरिया में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सुबह एक सशस्त्र समूह राजदूत के निवास के बगीचे में घुस गया। उन्होंने न तो राजदूत और न ही दूतावास पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। 

Read More ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन

इराकी दूतावास कराया गया खाली। दमिश्क में स्थित इराकी दूतावास को खाली करा दिया गया। इराक ने सीरिया सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बढ़ी संख्या में असद की सेना के जवानों ने इराक में शरण ले रखी है। राष्ट्रपति के प्लेन क्रैश की अपुष्ट खबर जिस प्लेन से राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ा है। उस प्लेन के क्रैश होने की अफवाह है। प्लेन राडार से नदारद बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं  नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने समाप्त किए जिलों पर चर्चा कराने के लिए आसन के समक्ष अपनी...
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल