सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत

पेयजल के लिए एक साल पहले से बस्ती में कर रखी है खुदाई

सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत

जलदाय विभाग ने अभी तक नहीं डाली पाइप लाइन

सुकेत। सुकेत के महावीर कॉलोनी वासियों को जलदाय विभाग की लापरवाही से सर्दी के मौसम में भी पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग ने करीब एक साल पहले महावीर कॉलोनी में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की थी। विभाग ने बस्ती में पीने का पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी डाल दिए थे। लेकिन एक साल से ये पाइप ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं। कॉलोनी वासियों ने बताया कि बस्ती में नल कनेक्शन नहीं होने से पूरे मोहल्ले वालों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। जलदाय विभाग ने मोहल्ले वालों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए नल कनेक्शन के लिए एक साल पहले खुदाई करके पाइप डाल दिए। जिससे मोहल्ले वासियों को भी आस बंधी कि अब पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन जलदाय विभाग ने अभी तक लाइन नहीं बिछाई। खोदी गई जमीन को वापस भर दिया और पाइप खुदाई वाली जगह पर ही छोड़ दिए। बीच रास्ते में पड़े हैं पाइपबीच रास्ते में पड़े हैं पाइपहालांकि जलदाय विभाग द्वारा पाइप डाले एक साल हो गया, लेकिन बस्ती वालों को अभी भी आस कि इन पाइपों के माध्यम से हमारे घरों तक पानी आ जाएगा। लेकिन एक साल से घरों के बाहर पाइप ही देखते हैं। जलदाय विभाग ने इन पाइपों को बीच रास्ते में पटक रखा है। जिनके कारण आएदिन कोई ना कोई व्यक्ति चोटिल हो जाता है।

जनप्रतिनिधियों को भी करवा चुके हैं अवगत
मोहल्ले वासियों ने बताया कि समस्या समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जबकि नगर पालिका चेयरमैन भी इसी मोहल्ले में रहते हैं। इनके घर के सामने से ही होकर पाइप लाइन डाली जाएगी। परंतु इनके पास भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं है।

इनका कहना
 करीब दस पाइप इस मोहल्ले में डालने थे। लेकिन वो भी नहीं डाले गए। यह पाइप पड़े-पड़े खराब हो गए हैं। इनका उपयोग होता तो करीब आधी बस्ती की पानी की समस्या का उचित समाधान हो जाता। इसके बारे में जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवा दिया गया है। लेकिन समाधान नहीं हो सका।
-कमलेश मेहर, मोहल्लावासी

 पाइप लाइन का कार्य जल्द करवाया जाएगा। गर्मी शुरू होने तक पानी घर-घर पहुंचाए जाने के प्रयास कर रहे हैं। नए अधिकारी के आदेश हो चुके हैं। इनके आने से समस्याओं का समाधान होगा।
-बच्चू सिंह मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, रामगंजमंडी

Read More मांझे से कट रही बेजुबान पक्षियों की जिंदगी की डोर

Post Comment

Comment List

Latest News

आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी  आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी 
जयपुर के अलावा भरतपुर और उत्तर प्रदेश में भी संजय शर्मा और उनके रिश्तेदारों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों...
डीटीओ पर एसीबी की कार्रवाई से ठप हुआ कार्य, आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने किया सर्च
ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले सजा, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया प्रशासन की मदद करने का अनुरोध
गोविंद डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : ईआरसीपी पर जनता को धोखा देकर काम नहीं किया, अब किया नया नामकरण 
एक साथ चुनाव कराने की तैयारी : विभाग ने 62 निकायों में नियुक्त किए प्रशासक, उपखंड अधिकारी करेंगे प्रशासनिक कार्य का संचालन
हरियाणा में 50 लाख लोगों से ठगी : श्रेयस तलपड़े सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, विभिन्न योजनाओं में इंवेस्टमेंट का दिया था ऑफर 
विकास योजनाओं का पात्र लोगों को मिले लाभ, बागडे ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा