पेयजल लाइन टूटी, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित

पुरानी पेयजल लाइन बार-बार हो रही क्षतिग्रस्त जलदाय विभाग अधिकारी के तबादले से बढ़ी समस्या

पेयजल लाइन टूटी, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित

पेयजल सप्लाई बाधित होने से पीने के पानी के लिए मौहल्ले वासियों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

किशनगंज। किशनगंज कस्बे के पुराने जलदाय कार्यालय में पेयजल लाइन टूट जाने से कस्बे की सहरिया कॉलोनी वार्ड नंबर 1 मुस्लिम मौहल्ला बस स्टैंड सहित वार्डो में दो दिनों से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। कस्बे के कई वार्डो में आमजन पेयजल,सहित रोजमर्रा के कामों के लिए परेशान हो रहे है। वर्षों पुरानी सीमेंट की बनी पाइप लाइन के बार बार टूट जाने से कस्बे वासियों की पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है। शुक्रवार को कस्बे में पेयजल सप्लाई बाधित होने से पीने के पानी के लिए मौहल्ले वासियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। महिलाओं को पीने के लिए पानी आसपास बोरवेल से भरकर लाना पड़ता है।

तबादला होने से अधिकारी कर रहे मान मनुहार, आमजन परेशान
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में सभी महकमों के तबादला सूची जारी हो जाने के बाद जलदाय विभाग  सहित कई  विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तबादला रुकवाने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से संपर्क साधने में लगे हुए है। आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं होने से आमजन के हाल बेहाल हो रहे हैं।

दबाव से टूट जाती है वर्षों पुरानी पाइप लाइन
कस्बे के पुराने जलदाय विभाग कार्यालय में बनी वर्षों पुरानी पानी की टंकी एवं सीमेंट से बनी पेयजल लाइन बार-बार टूट जाने से कस्बेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन,सीमेंट की बनी होने के,पुरानी होने के कारण पानी के दबाव से टूट जाती हे। कई बार पाइप लाइन टूटने से पानी के साथ पाइप लाइन में मिट्टी,के साथ गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता है। 

दो दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आमजन को पेयजल सहित रोजमर्रा के कामों के लिए जूझना पड़ रहा है। पेयजल लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है।
-  संजय, कस्बा निवासी। 

Read More आमजन को निर्बाध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम हो, याातायत व्यवस्था के लिए सरकार कर रही काम : भजनलाल

इनका कहना है 
लाइट टूटने से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मिली है। मैं जयपुर हूं मेरा तबादला हो गया है। जल्द ही टूटी हुई लाइन को सही करवा दिया जाएगा। सप्लाई फिर से सुचारू हो जाएगी।  
- पवन मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग। 

Read More साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई : 94 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का पर्दाफाश,  47 आरोपी गिरफ्तार 

Post Comment

Comment List

Latest News

परिवार संग महाकुंभ में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा, आस्था की लगाएंगे डुबकी  परिवार संग महाकुंभ में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा, आस्था की लगाएंगे डुबकी 
वे देर रात बंगलुरु से सीधे प्रयागराज में राजस्थान पवेलियन में पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार
बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं राहुल गांधी : अरविन्द
लिंक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित
सीआईडी के दया शेट्टी आदिवासी के वेश में आयेंगे नजर
फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर हादसा : शूटिंग के दौरान गिरी छत, अर्जुन कपूर और भगनानी सहित 6 लोग घायल 
चांदी 300 रुपए और सोना 100 रुपए सस्ता