दीया कुमारी ने प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा - सेतु का काम कर रहा है भारत को जानिए कार्यक्रम  

भारत को जानिए नामक एक अभियान चलाया जा रहा 

दीया कुमारी ने प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा - सेतु का काम कर रहा है भारत को जानिए कार्यक्रम  

सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।

जयपुर। सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए भारत को जानिए नामक एक अभियान चलाया जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत को जानिए क्विज़ कार्यक्रम के विजेताओं का दल था। सिटी पैलेस में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए राजस्थान की  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि राजस्थान ने भारत को जानिए कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पहल के माध्यम से भारत और प्रवासियों के बीच गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध स्थापित होंगे साथ यह युवा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व आतिथ्य को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को इस अभियान के तहत भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ आधुनिक भारत की प्रगति से भी परिचित कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी समझ विकसित करने और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत को जानिए कार्यक्रम प्रवासियों व भारत के बीच सेतु का काम कर रहा है।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत, ईरान, नाइजीरिया, न्यूज़ीलैंड, भूटान, डेनमार्क, फ़िनलैंड, जर्मनी, और कज़ाकिस्तान आदि देशों से आए प्रवासी भारतीय युवाओं ने राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थलों का दौरा किया। जयपुर के आमेर का  किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल को देखकर भारतीय मूल के विदेशी युवा अभिभूत हो गए। 

शेखावत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय ग्रामीण जीवन का भी अनुभव करवाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान की अतुलनीय मेहमाननवाजी, सांस्कृतिक धरोहर और प्रगति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Read More 87 लाख से बनेगा चिड़िया घर में पक्षी घर

 

Read More भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात

Post Comment

Comment List

Latest News

मैं मंत्री और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं, किरोड़ी मीणा ने कहा- सरकार को निरस्त करनी होगी एसआई भर्ती  मैं मंत्री और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं, किरोड़ी मीणा ने कहा- सरकार को निरस्त करनी होगी एसआई भर्ती 
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह सरकार में मंत्री है और सही बात कहना सरकार...
मोदी ने मध्य प्रदेश के 15 लाख हितग्राहियों को वितरित किए सम्पत्ति कार्ड, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद 
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुनी लोगो की मांगे
परिवार संग महाकुंभ में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा, आस्था की लगाएंगे डुबकी 
कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार
बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं राहुल गांधी : अरविन्द
लिंक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित