असर खबर का - सड़क पर पेचवर्क से मिली राहगीरों को राहत
दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे थे
दैनिक नवज्योति टीम ने जनता की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेकर इस संबंध में खबर प्रकाशित करके संबंधित विभाग को अवगत करवाया था।
भण्डेड़ा। भण्डेड़ा क्षेत्र में बांसी से देई मार्ग पर मुख्य सड़क पर डोडी तक के बीच सड़क का जगह-जगह से डामर उखड़कर गहरे गढ्डे होने से राहगीरों सहित आमजनों को इस रुट पर आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे दैनिक नवज्योति टीम ने जनता की समस्या को गंभीरतापूर्वक लेकर इस संबंध में खबर प्रकाशित करके संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया था। तब जाकर संबंधित विभाग ने संवेदक द्वारा सड़क के पेचवर्क भरवाएं है। अब जाकर इस रुट पर आवाजाही में राहत पहुंचेगी।
जानकारी अनुसार बांसी-देई मार्ग की मुख्य सड़क पर बांसी के निकट भैरव बाबा के नाले से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक की मुख्य सड़क से बरसात से डामर उखड़कर गहरे गढ्डे हो गए थे। वहीं सड़क से उखडी गिट्टी से यहां से गुजरते समय दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे थे। वही पैदल चलने वाले राहगीरों के समय नजदीक से चौपहिया वाहनों के आवागमन के दौरान गिट्टी उछलकर राहगीरों को चोटिल तक कर रही थी। इस जर्जर रुट पर वाहन चालकों के वाहन दम तोड़ रहे थे। संबंधित विभाग द्वारा भी यह मुख्य मार्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार बन रहा था। इस समस्या को 6 दिसंबर के नवज्योति अंक में बांसी-देई मुख्य सड़क खस्ताहाल, आवाजाही में हो रही मुश्किल इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करके समस्या को उजागर किया गया था। जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक देखते हुए संवेदक से क्षतिग्रस्त सड़क के पेचवर्क भरवाया गया है, जो अब यहा से गुजरते समय राहगीरों व आमजनों को राहत मिल रही है।
Comment List