आमजन को निर्बाध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम हो, याातायत व्यवस्था के लिए सरकार कर रही काम : भजनलाल

जयपुर शहर में सुगम यातायात को लेकर बैठक

आमजन को निर्बाध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम हो, याातायत व्यवस्था के लिए सरकार कर रही काम : भजनलाल

यातायात बाधित होने की समस्या के सटीक और स्थाई समाधान के लिए आवश्यक है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन को परिवहन के सुगम साधन उपलब्ध करवाने तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसके लिए आवश्यक सुविधाओं और मानव संसाधन की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि समय के साथ शहरों की बढ़ती जनसंख्या और विस्तार को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं परिवहन व्यवस्था के लिए दूरगामी सोच के साथ कार्य योजना बननी आवश्यक है। इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। शर्मा मुख्यमंत्री आवास पर जयपुर शहर में सुगम यातायात प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि जयपुर प्रदेश की राजधानी और प्रमुख शहर होने के कारण यहां यातायात दबाव अन्य शहरों की तुलना में अधिक है। यहां की यातायात समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए चरणबद्ध रूप से प्लानिंग बनाकर कार्य करना आवश्यक है। यातायात बाधित होने की समस्या के सटीक और स्थाई समाधान के लिए आवश्यक है कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो। आमजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए त्वरित और सुगम परिवहन संसाधन उपलब्ध हो, जिससे वे निजी वाहनों की बजाए सार्वजनिक परिवहन से सफर करने को प्राथमिकता दें। सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नई सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसों को जल्द से जल्द शामिल किया जाए। बैठक में सीएस सुधांश पंत सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। 

यातायात पुलिसकर्मियों की बढ़ाई जाए संख्या 
सीएम ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में होमगार्ड तथा आरएसी बटालियन के जवानों को यातायात संचालन के लिए लगाया जाए। प्रमुख चौराहों और स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाए। 

नए सैटेलाइट बस स्टैंड बने
कहा कि चार प्रमुख सड़कों अजमेर रोड, आगरा रोड, टोंक रोड और सीकर रोड पर यातायात दबाव कम करने के लिए इस रूट पर संचालित होने वाली बसों के लिए उसी रूट पर अतिरिक्त सैटेलाइट बस स्टैंड बनाए जाए। इससे सिंधी कैंप स्थित मुख्य बस स्टैंड पर भी बसों की संख्या कम होगी। दिल्ली व आगरा जाने वाली बसों के लिए निर्धारित नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड को अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर पीक आवर्स में बसें वहीं से संचालित करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने के लिए आमजन को रामनिवास बाग स्थित पार्किंग में सस्ती दरों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। आवागमन के लिए मिनी बसें व इलेक्ट्रिक गाड़ियां संचालित किए जाए। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले तथा स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष बस व्यवस्था संचालित की जाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पेयजल लाइन टूटी, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित पेयजल लाइन टूटी, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित
पेयजल सप्लाई बाधित होने से पीने के पानी के लिए मौहल्ले वासियों को इधर-उधर भटकना पड़ा।
श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने भाई-बहन के रिश्तों के बारे में बताया, रिश्तों की अहमियत पर की बात
मोदी ने योजना के लाभार्थियों से किया संवाद, राठौड़ ने पट्टे प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को दी शुभकामनाएं 
ब्राजील : पुलिस और संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में 6 अपराधियों की मौत
एलन कोचिंग के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में लगाया फांसी का फंदा
चिड़ियाघर से 200 किलो इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन चोरी, वाहनों की बैट्रियां व तालों पर भी हाथ साफ
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के काम में तेजी, दिल्ली में अधिकारियों के बीच होगा मंथन