पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के काम में तेजी, दिल्ली में अधिकारियों के बीच होगा मंथन
कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक माह पहले जयपुर में ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास करने के बाद परियोजना के काम में तेजी आई है।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक माह पहले जयपुर में ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास करने के बाद परियोजना के काम में तेजी आई है। अगले सप्ताह राजस्थान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के बीच मंथन होगा। इसमें परियोजना पर अब तक हुए कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाएगा।
परियोजना में प्रमुख नदियां जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं। नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा। यहां दो हिस्सों में ईसरदा बांध और बीसलपुर बांध तक पानी पहुंचेगा। नवनेरा से चंबल नदी पर जल सेतु बनाकर पानी मेज नदी तक आएगा। यहां से पंपिंग कर पहले बने गलवा बांध तक जाएगा। गलवा से 31 किलोमीटर दूर ईसरदा तक पानी पहुंचेगा। कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा।
Comment List