मिशन मोड में करें नवीन आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन : गालरिया

आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250वीं बोर्ड बैठक

मिशन मोड में करें नवीन आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन : गालरिया

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान आवासन मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने कहा कि आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए नवीन आवासीय योजनाएं विकसित की जाएं।

जयपुर। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान आवासन मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने कहा कि आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए नवीन आवासीय योजनाएं विकसित की जाएं।

मंडल मुख्यालय में राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए गालरिया ने कहा कि आवासन मंडल की आवासीय योजनाओं को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है और गुणवत्ता एवं समयबद्धता के प्रति भी लोगों का विश्वास बना हुआ है। ऐसे में योजनाएं विकसित की जाएं और लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएं। 

गालरिया ने बताया कि बैठक में जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे माही अपार्टमेंट सेक्टर 23 में एमआईजी बी के 143 एवं समृद्धि अपार्टमेंट में एमआईजी ए के 96 फ्लैटों की स्वीकृत की गई निविदाओं के साथ ही मण्डल की अन्य योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। 

इसके साथ ही बैठक में मण्डल की समस्त आवासीय योजनाओं की विकसित भूमि दर वर्ष 2024-25 की अवधि 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 की एवं शेष अवधि 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 की संचालक मण्डल की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

Read More ऑपरेशन नॉक आउट : दूदू-मौखमपुरा-फुलेरा पुलिस की कार्रवाई, 1.40 करोड़ की पंजाब निर्मित शराब-स्मैक जब्त

आवासीय योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन :

Read More शिशु विभाग के नोडल अधिकारियों की समन्वयक बैठक, इलाज के बारे में दी जानकारी 

मण्डल अध्यक्ष गालरिया ने कहा कि मण्डल में चल रही बुधवार नीलामी, प्रीमियम सम्पतियों के ऑक्शन तथा विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आवासन मण्डल आज भी किफायती दरों पर अपने आवास का सपना साकार करने के लिए आमजन की पहली पसंद है और हमें पहली पसंद बने रहने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं अभियंताओं को आमजन के हितार्थ मिशन मोड में भूमि चिन्हित कर नवीन आवासीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में आवासन आयुक्त रश्मि शर्मा, सचिव डॉ. अनिल कुमार पालीवाल मुख्य अभियंता टीएस मीणा, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, वित्तीय सलाहकार रोहिताश यादव एवं मुख्य सम्पदा प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More आरटीआई में खुलासा : बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के 455 करोड़ गायब, देश की बेटियों को जवाब दे सरकार; खड़गे ने कहा- केवल लुभावने नारे देती है भाजपा

Post Comment

Comment List

Latest News

गहलोत राज में खोले गए 8 जिलों के कार्यालय बंद: 72 नवसृजित पद किए समाप्त, जिले पहले ही हो चुके निरस्त गहलोत राज में खोले गए 8 जिलों के कार्यालय बंद: 72 नवसृजित पद किए समाप्त, जिले पहले ही हो चुके निरस्त
मंजूरी के बाद अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर, शाहपुरा, और जोधपुर (ग्रामीण) जैसे 8 कार्यालयों को बंद...
शेयर बाजार में गिरावट के कारण कोहराम पर राहुल गांधी चिंतित : छोटे निवेशकों के हित में पारदर्शी बाजार नियामक जरूरी, कहा- मध्यम वर्ग से आने वाले निवेशकों के निवेश की रक्षा करना सबसे अहम 
बांसवाड़ा में नहर निर्माण के लिए 316.4175 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण :  विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, पानी की समस्या का होगा समाधान 
फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर रिलीज : एक्शन, भक्ति और हाई-स्टेक ड्रामा से भरपूर दिखी फिल्म की एक झलक
खाटू श्याम मेला : श्रद्धालुओं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, स्टेशनों पर करेगी ठहराव 
पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, वरीयता के आधार पर किया चयन
ऑपरेशन नॉक आउट : दूदू-मौखमपुरा-फुलेरा पुलिस की कार्रवाई, 1.40 करोड़ की पंजाब निर्मित शराब-स्मैक जब्त