चिड़ियाघर से 200 किलो इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन चोरी, वाहनों की बैट्रियां व तालों पर भी हाथ साफ

अब तक वाहनों की बैट्रियां, पिंजरे के गेट व कैबलें भी हो चुकी चोरी

चिड़ियाघर से 200 किलो इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन चोरी, वाहनों की बैट्रियां व तालों पर भी हाथ साफ

जानवरों के ज्वार, बाजरा और चावल भी चुरा ले गए चोर

कोटा। नयापुरा स्थित रियासतकालीन चिड़िया घर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। गत रविवार को यहां से 200 किलो की इलेक्ट्रोनिक कांटा मशीन चोरी हो गई। इसके बावजूद वन्यजीव विभाग द्वारा अभी तक मामले की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। चिड़िया घर में सामान चोरी होने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी कई सामान चोरी हो चुके हैं। फिर भी वन्यजीव विभाग द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। डेढ़-दो महीने पहले ही खरीदी थी मशीन: चिड़िया घर में दाना-पानी व वन्यजीवों का वजन तोलने के लिए करीब डेढ़-दो माह पहले ही यह इलेक्ट्रोनिक कांटा मशीन खरीदी गई थी। जिसे जू में राशन पानी रखने वाले कमरे में रखा गया था। आखिरी बार गत शनिवार को मछली, खीरा, ककड़ी सहित अन्य फूड का तोल किया गया था। इसके बाद रविवार को यह मशीन चोरी हो गई। वारदात का पता लगने के 6 बाद भी वन्यजीव प्रशासन द्वारा चोरी की संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। 

बेजुबानों का दाना-पानी भी हो चुका चोरी
चिड़िया घर में इलेक्ट्रोनिक कांटा मशीन चोरी होने का मामला नया नहीं है, इससे पहले भी यहां कई लोहे के सामान चोरी हो चुके हैं। इतना ही नहीं, बेजुबान जानवरों का दाना-पानी तक चोरी हो चुका है। वहीं, कुछ महीने पहले चिड़ियाघर से 50 से 60 किलो ज्वार, बाजरा व चावल चोरी हो चुके हैं। इसके अलावा तांबा युक्त  करीब 20 फीट लंबी कैबल भी चोर चुरा ले गए। इसके बावजूद वन्यजीव अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए।

वाहनों की बैट्रियां व तालों पर भी हाथ साफ
जानकारी के अनुसार, चिड़ियाघर में करीब 7-8 माह पहले जानवरों के पिंजरे की 50 किलो वजनी फाटक भी चोर चुरा ले गए। इसके अलावा वाहनों की पुरानी बैट्रियां भी चोरी हो चुकी है। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से कोटा जू से अन्य सरकारी सम्पतियां भी चोरों के निशाने पर बनी हुई है। 

गत वर्ष आवक-जावक रजिस्टर भी हो चुका चोरी
गत वर्ष यहां ऑफिस के कमरे से सरकारी दस्तावेज आवक-जावक रजिस्टर भी चोरी हो गया। जिसका आज तक पता नहीं लग सका। हालांकि, तत्कालीन वन्यजीव अधिकारी ने पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, जिस पर चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था। 

Read More भाजपा सरकार की शिक्षा नीति गरीबों के लिए बनी परेशानी का सबब : जूली

न चौकीदार और न ही सीसीटीवी कैमरे
चिड़ियाघर में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। जिससे सरकारी सम्पतियां चोरों के निशाने पर रहती है। यहां सुरक्षा के लिहाज से न तो रात्रि चौकीदार है और न ही सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। लगातार चोरी की वारदात होने के बावजूद सुरक्षा के इंतजामों की अनदेखी की जा रही है।

Read More सांगानेर जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की तैयारी

इनका कहना है
चिड़ियाघर से इलेक्ट्रोनिक कांटा मशीन चोरी हुई है। मामले की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।
-अनुराग भटनागर, डीएफओ वन्यजीव विभाग कोटा

Read More कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्य समिति की हुई बैठक, राज्यों के प्रस्तावों पर की चर्चा 

चिड़िया घर के कर्मचारी गत बुधवार को आए थे। जिन्होंने चोरी होने की बात बताई थी। इस पर हमने उन्हें अपने गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने  के लिए आवेदन करने को कहा था। इसके बाद वह वापस नहीं आए। ऐसे में अभी तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। 
-लक्ष्मीचंद वर्मा, सीआई नयापुरा पुलिस थाना

Post Comment

Comment List

Latest News

कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार
अभी तक की जानकारी के अनुसार आरोपी जालोर, सिरोही, जोधपुर कमिश्नरेट और बाड़मेर चार मुकदमों में वांटेड है।
बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं राहुल गांधी : अरविन्द
लिंक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित
सीआईडी के दया शेट्टी आदिवासी के वेश में आयेंगे नजर
फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर हादसा : शूटिंग के दौरान गिरी छत, अर्जुन कपूर और भगनानी सहित 6 लोग घायल 
चांदी 300 रुपए और सोना 100 रुपए सस्ता
आकांशा रंजन कपूर ने अपने पिता शशि रंजन निर्देशित डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स की तारीफ की