निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से आम रास्तों पर भरा पानी, वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की समाधान की मांग

वार्ड 19 के इस्लाम नगर व बॉस कॉलोनी में 20 वर्षों से बनी हुई है समस्या

निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से आम रास्तों पर भरा पानी, वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की समाधान की मांग

सुल्तानपुर के वार्ड 19 इस्लाम नगर मस्जिद वाली गली में पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के वार्ड 19 इस्लाम नगर मस्जिद वाली गली में पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी दीपक महावर को ज्ञापन सौंप कर इस समस्या से अवगत कराकर समस्या समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर 19 इस्लाम नगर सुल्तानपुर मस्जिद वाली गली में सुचारू रूप से पानी की निकासी नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सीसी सड़क या इंटरलॉकिंग का निर्माण नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को समस्या हो रही है। 12 महीने पानी भरा रहने के कारण वार्ड वासियों को पैदल भी निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बारिश के दिनों में घरों में भी पानी भर जाता है। साथ ही जगह-जगह पर गंदगी रहने से बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। वार्ड वासियों ने सीसी सड़क बनाने की मांग की है। 

बरसात के दिनों में होती है अधिक समस्या
नगर की बॉस कॉलोनी में भी इसी प्रकार के हालात हैं। यहां मुख्य रास्ते में पानी भरा रहने से लोगों को कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। कॉलोनी वासी जगजीवन राम स्वामी, हरि नागर, लकी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि का कहना है कि इस रास्ते से कस्बे वासियों के साथ की खंडगांव, इस्लाम नगर, बॉस कॉलोनी आदि के लोग भी निकलते हैं। आम रास्ते में पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर की बॉस कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण आम रास्तों पर बारिश के दिनों में हर तरफ पानी ही पानी हो जाता है। जिसके चलते लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बॉस कॉलोनी की  कुछ गलियों में बारिश के दिनों में आम रास्ते पर सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। जिसके चलते आम जनता को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। 

जनप्रतिनिधि भी नहीं कर रहे सुनवाई
वार्डवासी इशराक मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, इमरान, शफीक मोहम्मद, आसिफ अली, तौसीफ, साहिल आदि ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। 

पिछले 20 वर्ष से बनी हुई है समस्या
बॉस कॉलोनी वासी अब्दुल नईम, पप्पू, ईदू मोहम्मद, लटूर मिस्त्री, सईद अंसारी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से परेशान हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पूर्व में संबंधित विभाग को इस मामले में सूचित किया जा चुका है। 

Read More स्कॉलरशिप में पात्रता रखने वालों को समय पर किया भुगतान, जूली के सवाल पर  बैरवा ने दिया जवाब

वार्ड वासियों की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जिससे वार्ड वासियों की समस्या का समाधान हो सके।
- दीपक महावर, एसडीएम, सुल्तानपुर

Read More एमएसपी खरीद को बायो मैट्रिक मशीन लगेगी किसान बीमा घोटाले की जांच होगी : गौतम दक

Post Comment

Comment List

Latest News

होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
होली का यह त्योहार डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
धुलण्डी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिंक बन्द, यात्रियों के लिए गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रहेगी रोक
बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद