निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से आम रास्तों पर भरा पानी, वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की समाधान की मांग

वार्ड 19 के इस्लाम नगर व बॉस कॉलोनी में 20 वर्षों से बनी हुई है समस्या

निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से आम रास्तों पर भरा पानी, वार्ड वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की समाधान की मांग

सुल्तानपुर के वार्ड 19 इस्लाम नगर मस्जिद वाली गली में पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के वार्ड 19 इस्लाम नगर मस्जिद वाली गली में पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी दीपक महावर को ज्ञापन सौंप कर इस समस्या से अवगत कराकर समस्या समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर 19 इस्लाम नगर सुल्तानपुर मस्जिद वाली गली में सुचारू रूप से पानी की निकासी नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सीसी सड़क या इंटरलॉकिंग का निर्माण नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को समस्या हो रही है। 12 महीने पानी भरा रहने के कारण वार्ड वासियों को पैदल भी निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बारिश के दिनों में घरों में भी पानी भर जाता है। साथ ही जगह-जगह पर गंदगी रहने से बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। वार्ड वासियों ने सीसी सड़क बनाने की मांग की है। 

बरसात के दिनों में होती है अधिक समस्या
नगर की बॉस कॉलोनी में भी इसी प्रकार के हालात हैं। यहां मुख्य रास्ते में पानी भरा रहने से लोगों को कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। कॉलोनी वासी जगजीवन राम स्वामी, हरि नागर, लकी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि का कहना है कि इस रास्ते से कस्बे वासियों के साथ की खंडगांव, इस्लाम नगर, बॉस कॉलोनी आदि के लोग भी निकलते हैं। आम रास्ते में पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर की बॉस कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण आम रास्तों पर बारिश के दिनों में हर तरफ पानी ही पानी हो जाता है। जिसके चलते लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बॉस कॉलोनी की  कुछ गलियों में बारिश के दिनों में आम रास्ते पर सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। जिसके चलते आम जनता को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। 

जनप्रतिनिधि भी नहीं कर रहे सुनवाई
वार्डवासी इशराक मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, इमरान, शफीक मोहम्मद, आसिफ अली, तौसीफ, साहिल आदि ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। 

पिछले 20 वर्ष से बनी हुई है समस्या
बॉस कॉलोनी वासी अब्दुल नईम, पप्पू, ईदू मोहम्मद, लटूर मिस्त्री, सईद अंसारी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से आम रास्ते की समस्या से परेशान हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पूर्व में संबंधित विभाग को इस मामले में सूचित किया जा चुका है। 

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

वार्ड वासियों की समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जिससे वार्ड वासियों की समस्या का समाधान हो सके।
- दीपक महावर, एसडीएम, सुल्तानपुर

Read More दौसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिला आधुनिक रूप

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई