अब तक 15 कुरजां ने दम तोड़ा, अब राज्य पक्षी गोडावण को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग अलर्ट
मेहमान पक्षियों पर संकट, बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता
विभागीय कार्मिकों को डीएनपी के महत्वपूर्ण स्थानों, पक्षियों के पानी पीने के स्थलों पर सुबह-शाम गश्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जैसलमेर। जैसलमेर जिले के देगराय ओरण क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में गत दिनों मृत मिले कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद राज्य पक्षी और दुर्लभ गोडावण को इस संक्रमण से बचाए रखने के लिए डीएनपी क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है कि जिले के देगराय ओरण क्षेत्र में लूणेरी तालाब क्षेत्र से 11 जनवरी को 6 कुरजां के शव मिले। उसके अगले दिन 2 और पक्षी मृत पाए गए। मृत पक्षियों के विसरा नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा गया। जहां से दो दिन पहले प्राप्त हुई रिपोर्ट में मृत कुरजा बर्ड फ्लू से संक्रमित पाई गई। इस पर हरकत में आए प्रशासन ने क्यूआरटी का गठन किया और हालात पर निगरानी रखने के दिशा-निर्देश जारी किए। अब गोडावण के विचरण क्लोजर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। इन क्लोजर्स में केवल वन विभाग के कार्मिक और डब्ल्यूआइ के लोग ही आवाजाही कर सकेंगे। विभागीय कार्मिकों को डीएनपी के महत्वपूर्ण स्थानों, पक्षियों के पानी पीने के स्थलों पर सुबह-शाम गश्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्मिकों से कहा गया है कि जहां कहीं पक्षी मृत मिले तो इस बारे में तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया जाए।
अब तक 15 कुरजां मृत मिले
प्रवासी कुरजा पक्षियों के शवों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद हरकत में आए प्रशासन व संबंधित विभागों की तरफ से काम में लाए जा रहे एहतियाती प्रबंधों के बीच 2 और कुरजां के शव बरामद किए गए। जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी संबंधित विभागों की तरफ से पूरी चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पिछले दिनों के दौरान मृत कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू संक्रमण से होने की पुष्टि भोपाल स्थित लैब में हुई थी। अब तक अलग-अलग दिनों में कुल 15 कुरजा पक्षी मृत मिले हैं।
Comment List