मोटर खराब, पेयजल को तरस रही जनता
ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के हरमाली का खेड़ा का मामला
दूर दराज इलाकों से लाना पड़ रहा पानीमोहल्ले में मोटर खराब हो जाने के कारण ग्रामीण अन्य जगह से पानी लाने को मजबूर है।
सांवतगढ़। क्षेत्र के हरमाली का खेड़ा गांव के मोहल्ले में पेयजल के लगी सबमर्सिबल मोटर पिछले 10 दिनों से खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में भी को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में लगी खराब मोटर को लेकर हम मिस्त्री के पास गए जहां पर उन्होंने बताया कि इस सबमर्सिबल को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसके बाद हमने ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को इसके बारे में अवगत करवाया लेकिन उन्होंने नई मोटर दिलवाने को लेकर इनकार कर दिया। जबकि यह सबमर्सिबल मोटर पिछले 10 वर्षों में पहली बार खराब हुई है लेकिन जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। दूर दराज इलाकों से लाना पड़ रहा पानीमोहल्ले में मोटर खराब हो जाने के कारण ग्रामीण अन्य जगह से पानी लाने को मजबूर है जिसकी दूरी ज्यादा है जिससे ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ रही है। अभी हाल ही में गांव में एक जने की मौत हो जाने के कारण स्नान करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मोटर खराब हो जाने के कारण पिछले 10-12 दिनों से पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवाया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-प्रकाश बैरवा,हरमाली का खेडा।
हमारे मोहल्ले की मोटल पिछले 10 दिन से खराब है। वार्ड पंच को अवगत करवाया है लेकिन अभी तक भी नई मोटर उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिससे पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
-सुरेन्द्र बैरवा,हरमाली का खेडा।
पिछले 10 वर्ष में पहली बार यह मोटर खराब हुई है तो भी ग्राम पंचायत मोटर उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। ग्राम पंचायत प्रबंधन बहानेबाजी करके एक दूसरे को समस्या बताने के लिए बोल रहे हैं।
-राजेश बैरवा,पूर्व वार्ड पंच,हरमाली का खेडा।
ग्रामीणों की पानी की समस्या को लेकर मैंने भी ग्राम पंचायत में अवगत करवाया था लेकिन उन्होंने उपलब्ध करने को लेकर यह कहकर मना कर दिया कि हमारे बस की बात नहीं है।
-दिपक बैरवा,वार्ड पंच,हरमाली का खेडा।
जनता भी समझे अपनी नैतिक जिम्मेदारी
जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकारी संपत्ति का सही तरीके से उपयोग करें। जरूरत ना होने पर मोटर का स्विच आफ करें। हरमाली का खेड़ा के ग्रामीणों ने मुझे फोन कर सूचना दी है जल्द ही ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलवा दी जाएगी।
-अर्चना कंवर,पंचायत समिति सदस्य हिण्डोली।
इनका कहना है
आपसे ही मुझे आज जानकारी मिली है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
-पियूष जैन,विकास अधिकारी हिण्डोली।
Comment List