प्रदेश में अभी से गर्मी का सितम : फिर बदलेगा मौसम, बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना
कहीं कहीं ओले गिरने की भी संभावना है
इसके असर से 13 मार्च से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान कहीं कहीं ओले गिरने की भी संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में गर्मी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना हैं।
इसके असर से 13 मार्च से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान कहीं कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। इस बीच बुधवार को भी अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया। सीमावर्ती जिले बाड़मेर में अधिकतम तापमान मंगलवार को 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Comment List