असर खबर का - हरकत में आया पीडब्ल्यूडी, सड़क पर ठीक किया पेच वर्क
बीजासन माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की मिली राहत
दैनिक नवज्योति द्वारा समय-समय पर जनहित के मुद्दों को उठाया जाता रहा है।
इन्द्रगढ़। इन्द्रगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां बीजासन मंदिर पर जाने वाली सड़क का पेच वर्क कार्य दुबारा शुरू किया गया। सड़क की हालत सुधरने से जिससे शारदीय नवरात्रा में बीजासन माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को आवागमन सुगम हो गया है। ज्ञात हो कि गत दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिस सड़क को वन विभाग के अधीन बताकर पेच वर्क में खानापूर्ति कर दी गई थी उस खबर को सबसे पहले दैनिक नवज्योति के मंगलवार के अंक में आदेशों की खानापूर्ति: मिटाने की जगह और बढा दिया दर्द... शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। नवज्योति की खबर का असर यह हुआ कि बुधवार को इसी विभाग द्वारा उक्त सड़क के पेचवर्क में की गई खानापूर्ति को सुधारते हुए सड़क के गड्ढों को सही तरीके से डामर गिट्टी पर रोलर चलाकर ठीक किया गया। नवज्योति के पाठकों ने खबर के असर को सराहते हुए अपनी प्रतिक्रियाए व्यक्त की व नवज्योति को धन्यवाद दिया। स्थानीय निवासीयों का कहना है कि अगर अखबारों में ये खबर समय पर प्रकाशित नही की जाती तो समस्या का कोई समाधान नही हो सकता था। मंगलवार को विभाग द्वारा पेचवर्क कार्य में खानापूर्ति करते हुए सड़क के गड्ढों में सूखी मिट्टी व मोटी मोटी गिट्टी डाल दी गई थी जिससे सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ पैदल चल कर माताजी की परिक्रमा लगाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। आमजन की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नवज्योति में खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जिससे जिला कलक्टर बूंदी द्वारा उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क के गड्ढे सही ढंग से भरने के लिए आदेशित किया और बुधवार को विभाग द्वारा उक्त सड़क को सही तरीके से पेचवर्क कर ठीक किया गया।
इद्रंगढ़ क्षेत्र से नवज्योति के पाठक शक्ति सिंह, प्रवीण पंचैली, केशव शर्मा, अम्बे शर्मा ने कहा कि दैनिक नवज्योति ने उक्त खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया जिस कारण ही उक्त सड़क का पेचवर्क का कार्य सही हो सका है। जिसके लिए नवज्योति को धन्यवाद। इसी प्रकार नवज्योति के पाठक अशोक शर्मा, राकेश जैन, गणेश गौतम, अंकिश तिवारी, प्रदीप मित्तल का कहना है कि दैनिक नवज्योति द्वारा समय-समय पर जनहित के मुद्दों को उठाया जाता रहा है। मंगलवार को भी सड़क के पेचवर्क का मुद्दा सर्वप्रथम दैनिक नवज्योति में ही प्रकाशित हुआ था उसके बाद ही विभाग हरकत में आया और सड़क की दशा सुधरी है।
Comment List