लेडीज क्लब ने बाल मेला किया सेलिब्रेट
गेम्स, झूले, टेटू व खाने-पीने की स्टॉल्स लगाई
क्लब अध्यक्ष ज्ञान बघेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में ड्राइंग, डांसिंग, सिंगिंग जैसी एक्विटीज हुई।
जयपुर। लेडीज क्लब ने क्लब के प्रांगण में बाल मेला सेलिब्रेट किया। क्लब अध्यक्ष ज्ञान बघेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में ड्राइंग, डांसिंग, सिंगिंग जैसी एक्विटीज हुई, क्लब सचिव गौरी कुच्छल सहित अन्य मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष ज्ञान बघेरिया ने बताया कि बाल मेले में अलग-अलग संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें ब्लाइंड स्कूल से भी बच्चे शामिल हो रहे हैं।
मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना। बच्चों के लिए खूब गेम्स, झूले, टेटू व खाने-पीने की स्टॉल्स लगाई गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
21 Dec 2024 18:58:11
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List