जिम्मेदार बेपरवाह: फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर जनता

बीमारियों का बढ़ रहा खतरा

जिम्मेदार बेपरवाह: फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर जनता

जिससे आम जनता को पहले की तरह ही फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सांवतगढ़। आमजन को शुद्ध पानी पिलाने के मकसद से लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए आरओ प्लांट विभागीय अनदेखी के चलते सिर्फ शो-पीस बनकर रह गए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता को मजबूरी वश फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से वर्ष 2018 में सांवतगढ़ में ग्राम पंचायत परिसर में और सोरण में गांव में आरओ प्लांट स्थापित किए गए थे। लेकिन एक साल से दोनों जगह के आरओ प्लांट बंद पड़े हुए हैं। जिससे आम जनता को पहले की तरह ही फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

चालीस पैसे प्रति लीटर की दर से मिल जाता है पेयजल
पीएचईडी के अंतर्गत संचालित आरओ प्लांट से पानी लेने के लिए कार्ड बनाकर दिए गए थे, जिनको रीचार्ज किया जाता है। इस कार्ड को स्कैनर मशीन में लगाने से ऑटोमेटिक 20 लीटर पानी प्लांट से नल द्वारा बाहर आ जाता था। 40 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से 20 लीटर पानी के 2 रुपए का पेमेंट कट जाता था। लेकिन वर्तमान में प्लांट के सबमर्सिबल का वायर कटा हुआ है और स्कैनर मशीन भी कहीं नजर नहीं आ रही है।

पीड़ित जनता का दर्द 
आरओ प्लांट साल भर से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है, जिससे बाजार से महंगा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इस प्लांट से हमें 2 रुपए में 20 लीटर पानी उपलब्ध हो जाता था।
-नरेन्द्र कुमार, सांवतगढ़

प्लांट के बंद हो जाने से फ्लोराइड युक्त दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। संबंधित विभाग को ध्यान देकर प्लांट को दोबारा शुरू करना चाहिए।
-लोकेश किराड़, सांवतगढ़

Read More अब 10 हजार वर्गमीटर से बड़े भवन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होने पर ही मिलेगा जल कनेक्शन

हमारे यहां पानी में फ्लोराइड बहुत ज्यादा है। आरओ प्लांट लगने से एक उम्मीद जगी थी कि अब मीठा पानी हमें मिल जाएगा। लेकिन एक वर्ष से आरओ प्लांट बंद होने के कारण हम खारा पानी पीने को मजबूर हैं।
-बालूराम गुर्जर, सोरण

Read More स्वच्छता ही ईश्वर है, अपने घर, गली, मौहल्ले को साफ  रखें नागरिक: रियाड़

प्लांट बंद होने के कारण खारा पानी पीने को मजबूर हैं, जो पीने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। प्लांट दोबारा से शुरू हो तो मीठा पानी मिल सकता है। प्लांट को दोबारा से शुरू किया जाए।
-बुद्धि प्रकाश सैनी, सोरण।

Read More रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पट 2 अक्टूबर तक रहेंगे बंद

हैजा,टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा
लंबे समय सेफ्लोराइड युक्त पानी पीने से हैजा, टाइफाइड, फ्लोराइड पॉइजनिंग जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। जहां तक हो सके पीने के लिए शुद्ध जल का ही उपयोग करें। 
-डॉ राशी पंवार, चिकित्सा अधिकारी,रानीपुरा पीएचसी 

साल भर से बंद नहीं है शायद अभी पिछले हफ्ते ही चेक करवाया था फिर भी मैं दोबारा चेक करवा देती हूं।
- सुष्मिता सैनी, ऐईएन, पीएचईडी, हिंडोली

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएएस प्रियंका विश्रोई की मौत का मामला : जयपुर से पहुंची टीम ने नए सिरे से की जांच आरएएस प्रियंका विश्रोई की मौत का मामला : जयपुर से पहुंची टीम ने नए सिरे से की जांच
आरएएस प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले की जांच अब प्रदेश स्तरीय टीम कर रही है।
हम पाकिस्तान को गोलियों का जवाब तोप के गोले से देंगे : गृह मंत्री शाह
जयपुर पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन से सिंधी कैंप तक श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा ने लगाया एनीमिया जांच शिविर
जिला कलेक्टर एवं एसपी ने कृषि महाविद्यालय एवं महाविद्यालय फार्म का किया भ्रमण 
शनि भगवान का झाड़े लगने से मिलती है नकारात्मकता से मुक्ति
मेरी टिप्पणी पर भाजपा कर रही है झूठा प्रचार : राहुल गांधी