Spiritual Walk : मंदिरों की संस्कृति की तरफ लौटने का आह्वान 

नई पीढ़ी को मंदिरों की संस्कृति की तरफ लौटना होगा

Spiritual Walk : मंदिरों की संस्कृति की तरफ लौटने का आह्वान 

डॉ. मुकेश गुप्ता ने कहा-प्रकृति और संस्कृति का गहरा संबंध है। पुराने पेड़ों की सार संभाल के साथ ही नए पौधे लगाने चाहिए। 

जयुपर। देश के एकमात्र जयपुर के बड़ी चौपड़ पर स्थित श्री ब्रज निधि मंदिर में स्प्रिचुअल वॉक का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिरों की संस्कृति और सनातन धर्म की ओर वापस लौटने पर जोर दिया गया। योग गुरु ढाका राम सापकोटा ने कहा- मंदिरों में चलने वाली गुरुकुल व्यवस्था बंद हो गई है। उनकी जगह पश्चिमी स्कूली पद्धति ने ले ली। नई पीढ़ी को मंदिरों की संस्कृति की तरफ लौटना होगा।

डॉ. सुनील दंढ ने कहा-लोग अपने पुराने संस्कारों को भूलते जा रहे, जिन्हें फिर से अपनाना होगा। वहीं डॉ. मुकेश गुप्ता ने कहा-प्रकृति और संस्कृति का गहरा संबंध है। पुराने पेड़ों की सार संभाल के साथ ही नए पौधे लगाने चाहिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News