गड्ढों में तब्दील डामरीकृत सड़क, राहगीर परेशान

बेबस लोग दरिया पार करने को मजबूर

गड्ढों में तब्दील डामरीकृत सड़क, राहगीर परेशान

बम्बूली गांव के तंग रास्ते में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

नैनवां। बम्बूली वाया बांमनगांव डामरीकृत सड़क गड्ढों  में तब्दील हो चुकी है। बम्बूली गांव से होकर गुजर रही सड़क की खस्ताहालत होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। स्कूली बच्चे भी डामरीकृत सड़क के गड्ढों  में भरा पानी को मजबूरी में पार करके निकल रहे है। इस डामरीकृत से गुजरने वाले हर राहगीर यहां के जिम्मेदारों को कोसते हुए निकलते है। बम्बूली के ग्रामीणजनों ने बताया कि डामरीकृत सड़क की दुर्दशा को लेकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवा दिया है,लेकिन अभी तक भी इस जर्जर सड़क का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। रात के अंधेरे में तो कई बार यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन बिना गिर हुए पार नहीं हो पा रहे है। गांव की तंग गलियों से गुजर रहे लोग- बम्बूली मुख्य मार्ग डामरीकृत सड़क की हालत खराब होने से हीरापुरा,समीधी,बांमनगांव जाने वाले सरकारी कार्मिक बम्बूली के तंग रास्ते से होकर निकल रहे है जिससे बम्बूली गांव के तंग रास्ते में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

ग्रामीण बोले,कोई नहीं सुनता
बम्बूली गांव के रामप्रकाश धाकड़,धनराज धाकड़़, भंवरलाल,लोकेश ने बताया कि पंचायत समिति के प्रधान भी इस रास्ते से गुजरते है,लोग इस खस्ताहालत रास्ते से गुजरने की पीड़ा उनको बताते है। प्रधान भी गांव के लोगों को सड़क को नवीनीकरण करवाने का आश्वासन देकर निकल जाते है। वहीं पूर्व राज्य मंत्री अशोक चांदना ने भी विधान सभा चुनाव के समय लोगों को आश्वस्त किया था कि वह दोबारा वापिस इस विधान सभा से जीता तो पहला कार्य इस सड़क का नवीनीकरण का रहेगा लेकिन उन्होने भी जीतने के बाद लोगो की सुध नहीं ली गई। प्रोपोजल बना हुआ है,बजट नहीं- सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार मुरड़िया ने बताया कि  रजलावता,बम्बूली वाया बामनगांव डामरीकृत सड़क की खस्ताहालत है। इसमें पेच वर्क किया जाना संभव नहीं है। यह डामरीकृत सड़क का नवीनीकरण होगा इसके लिए विभाग द्वारा प्रोपोजल बना रखा है,लेकिन बजट नहीं होने के कारण इस डामरीकृत सड़क का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर पंचायत समिति के प्रधान पदम कुमार नागर ने बताया कि रजलावता,बम्बूली वाया बांमनगांव सड़क को नवीनीकरण किया जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। शीघ्र ही सड़क़नवीनीकरण के लिए बजट आवंटन का प्रयास किया जा रहा है।

इनका कहना है                 
स्थाई समाधान के लिए सड़क का नवीनीकरण होना आवश्यक है,प्रोपोजल बना हुआ है,लेकिन अभी बजट नहीं है।
- मुकेश मुरड़ि़या पीडब्लूडी एक्सईन

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध