हेमंत सोरेन सरकार में चंपई सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ
आज सुबह ही फ्लोर टेस्ट किया था पास
हेमंत सोरेन द्वारा विश्वास मत जीतने के बाद आज मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने मंत्री पद के रूप में शपथ ली।
रांची। हेमंत सोरेन द्वारा विश्वास मत जीतने के बाद आज मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने मंत्री पद के रूप में शपथ ली।
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
इन विधायकों को मिली मंत्रिमण्डल में जगह
हेमंत सोरेन सरकार में चंपई सोरेन, बसंत सोरेन, दीपक बीरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम, सत्यानंद भोक्ता को मंत्रिमण्डल में जगह मिली है।
आज सुबह ही फ्लोर टेस्ट किया था पास
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हेमंत सोरेन की सरकार ने आज ही विश्वास मत हासिल किया था। सरकार के समर्थन में 45 वोट पड़े थे और विरोध में शून्य वोट पड़े थे। विश्वास मत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन का बहिर्गमन किया था। निर्दलीय विधायक सरयू राय मतदान में भाग नहीं लिया और तटस्थ रहे थे। झारखंड विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 82 है इनमें से 5 सीट अभी रिक्त है जबकि एक स्पीकर है।
Comment List