स्कूल में आठ रोज से नलकूप बंद, नौनिहाल सड़क पार कर ला रहे पानी

जिम्मेदार जान कर भी नही कर रहे समाधान

स्कूल में आठ रोज से नलकूप बंद, नौनिहाल सड़क पार कर ला रहे पानी

रोड क्रास कर विद्यार्थियों के पानी लाने पर हादसे का खतरा।

भण्डेड़ा। क्षेत्र में रामगंज के राउप्रावि में 1 जुलाई से स्कूलने खुलने से लेकर अब तक परिसर में लगा नलकूप बंद हो रहा है। इस समस्या से संबंधित संवेदक को भी अवगत करवाया जा चूका है पर समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसकी वजह से शाला परिवार को इस गर्मी और उमस में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं नौनिहालों को पीने के पानी के लिए मुख्य सड़क क्रॉस करके घर के लिए आवाजाही करनी पड़ती है। इस दौरान सड़क पार करते समय दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। समय पर बिजली रहती है, तब विद्यालय परिसर के बाहर मुख्य सड़क किनारे पर एक टंकी पर नलकूप है। जिसमें पानी हो, तब यहां पर पहुंचना पडता है। पर यहां पर भी मुख्य सड़क होने से विद्यार्थियों को दुर्घटना की चपेट में आने का खतरा होने से विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नौनिहाल स्कूली बच्चों की देखरेख के लिए टंकी पर ड्यूटी, कही छात्र-छात्राएं दुर्घटना का शिकार नही हो जाएं। इस समस्या से संबंधित विभागीय ठेकेदार को भी अवगत करवाया जा चूका है। पर आठ रोज हो जाने के बाद भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। जिसकी वजह से शाला परिवार परेशान है। जानकारी के अनुसार रामगंज गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में लगा नलकूप आठ रोज से खराब  होने से अध्यनरत नौनिहाल टीसी कटवाने के मजबूर हो रहे है। आठ रोज से पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से चार स्कूली बच्चों ने टीसी कटवाई। अब स्कूल का नामांकन घटेगा। इधर जानकारों का कहना है कि स्कूल से गांव की तरफ आते-जाते समय मुख्य सड़क पड़ती है, जो पानी लेने जाने के दौरान कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसलिए अभिभावकों को भी बच्चों की चिंताएं सताने लगी है। इस शिक्षण सत्र में विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूली बच्चों का नामांकन 104 है, पर स्कूल खुला तब से ही पानी की समस्या बनी हुई है। 

जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे
विद्यालय द्वारा इस समस्या से संबंधित जिम्मेदार को अवगत करवाने पर शिक्षक को नलकूप देने के लिए नैनवां बुलाया गया था। पर शिक्षक के नैनवां पहुंचने पर भी नलकूप नही दिया गया है। संवेदक ने फिर पुरानी मोटर को नैनवां लाने का हवाला देते हुए। मौके से शिक्षक को टरका दिया गया है। जो आज इतना समय गुजर गया, पर विद्यालय में बंद पडा नलकूप को चालु नही करने से बहुत से छात्र-छात्राएं पानी के लिए घर की ओर रुख करते है। कुछ विद्यार्थी पानी की बोतल साथ लेकर आते है। इस समय भी मुख्य सड़क पर क्रॉस करते समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। 

पोषाहार तैयार करने वालों को भी हो रही दिक्कत
इधर स्कूल खुला जब से ही छात्र-छात्राओं के पौष्टिक दूध सहित पोषाहार बनाने के लिए पानी गांव के नलकूप पर पहुंचकर लाना पड़ता है। वहां पर गांव के पानी भरने वाले रहने से अपनी बारी आने तक का इंतजार करना पड़ता है। जो हमें समय भी अधिक लगता है।  स्कूल में पानी नही होने से दो बार पानी लेकर आने से तो बर्तन ही साफ हो पाते है। फिर पानी लाए तब जाकर पोषाहार बन पाता है। इतने संघर्ष के बाद नौनिहालों को पौषाहार मिल पा रहा है। पर जिम्मेदार अभी तक सुध नहीं ले रहे है।

पानी के लिए स्कूल के बाहर जाना पड़ता है विद्यार्थियों को
पानी की टंकी सुखी पड़ी है। पानी के लिए चार बार विद्यालय परिसर के बाहर की टंकी पर पहुचंना पडता है। एक बार पौष्टिक दूध के गिलास को धोने व दूध पीने के बाद भी गिलास धोने जाना पडता है। फिर लंच के समय पोषाहार की थाली लेकर पहुंचना पडता है। पोषाहार खाने के बाद अपनी अपनी थाली को धोकर रखना पड़ता है। ऐसे में परिसर से बाहर चार बार आवाजाही होती है। 

Read More हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 

अभिभावक की जुबानी 
छोटे बच्चे स्कूल आ रहे है। यहां पर पानी नही होने से इस गर्मी में बच्चों को प्यास लगती है। पानी के लिए घर पर आते है, तो मुख्य सड़क पार करनी पड़ती है। जो सड़क पर गुजरने के दौरान दुर्घटना की चिंता सताती है। गनीमत है कि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। 
- देवीशंकर गुर्जर, अभिभावक रामगंज

Read More राइजिंग राजस्थान समिट के ब्रांड एम्बेसडर हैं स्थानीय उद्यमी : भजनलाल 

इनका कहना है 
स्कूल में बंद नलकुप की समस्या से ठेकेदार को अवगत कराया जा चूका है। पर समस्या आठ रोज से वैसी की वैसी बनी हुई है। अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
- विनोद कुमार नागर, प्रधानाध्यापक, राउमावि रामगंज

Read More पावर ग्रिड कर्मचारियों ने निकाला सतर्कता मार्च

मामला मेरी जानकारी में नही है। शाला के प्रधानाध्यापक से जानकारी करेंगें। बच्चे पानी के लिए सड़क क्रॉसिंग करके आवाजाही करते है, तो यह गंभीर बात है। और उनको खतरा भी है। 
- कृष्ण कुमार मीणा, पीईईओ राउमावि मरां

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध