मुख्यमंत्री के पिता का एसएमएस में इलाज जारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहुंची हाल जानने
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप मंगलवार सुबह भरतपुर स्थित अपने निजी आवास में बाथरूम में गिरने से चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप मंगलवार सुबह भरतपुर स्थित अपने निजी आवास में बाथरूम में गिरने से चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी है। उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया। यहां उनकी जरूरी जांचें की गई, जिसमें पसलियों में फ्रेक्चर पाया गया। इसके चलते उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी। ऐसे में चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बुधवार को भी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मुख्य मंत्री ने आज बुधवार सुबह भी एसएमएस पहुंच कर अपने पिता के हालचाल जाने। वही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी आज एसएमएस अस्पताल पहुँच कर मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा जी के पिता किशन स्वरूप शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के कुशलक्षेम पूछे और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की
देवनानी की पत्नी की सेहत में सुधार
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की सेहत में अब सुधार है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें अस्थमा अटैक के चलते सोमवार शाम को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया था और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था। उनके स्वास्थ्य में अब सुधार के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है और नॉर्मल ऑक्सीजन सपोर्ट पर ले लिया है।
Comment List