‘धरती के भगवान’ हड़ताल पर, भगवान भरोसे मरीज
आईपीडी, ओपीडी और इमरजेंसी सेवा प्रभावित
1000 ऑपरेशन टले पूरे प्रदेश भर में, 600 ऑपरेशन नहीं हुए एसएमएस में
जयपुर। जयपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों में रेजीडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल जारी। इस कारण जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल सहित अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में आईपीडी, ओपीडी और इमरजेंसी सेवा प्रभावित रहीं। हालांकि कोटा में हड़ताल से रेजीडेंट दूर रहे। वहीं प्रदेशभर के अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा ऑपरेशन टाले गए। वहीं अकेले एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों में ही 600 से ज्यादा ऑपरेशन नहीं हुए। ऐसे में मरीजों के हाल बेहाल हैं और अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं फेल साबित हो रही हैं।
नहीं हो पाई दूसरे दौर की वार्ता
वहीं राज्य सरकार और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच दूसरे दौर की वार्ता मंगलवार को भी नहीं हुई। ऐसे में सरकार और रेजीडेंट डॉक्टर्स के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। रेजीडेंट जहां हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं सरकार ने भी अब सख्त रुख अपनाते हुए रेजीडेंट्स पर कार्रवाई का मन बना लिया है।
Comment List