हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में मुख्यमंत्री करेंगे ‘एक पेड़ गौमाता के नाम’ अभियान का शुभारम्भ
हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर के द्वारा हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में 18000 से ज्यादा गौवंश की सेवा की जा रही है।
जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर के द्वारा हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में 18000 से ज्यादा गौवंश की सेवा की जा रही है। वर्ष 2016 गौ सेवा के क्षेत्र में केंद्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है, समाज की सेवा करने और पर्यावरण को सुरक्षित करने करने के लिए केंद्र 20 जुलाई को एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ गौमाता के नाम’ का आयोजन कर रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कर कमलों से हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में 5000 से ज्यादा वृक्षों का रोपण करेंगे, इस विशाल कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे होगा। वृक्षारोपण के बाद मुख्यमंत्री गौमाता को चारा खिलाएंगे, कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण भी गौमाता के नाम से पौधारोपण करेंगे साथ ही उन्हें चारा खिलाकर पुण्य प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर के कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल होंगे और गौमाता का आशीर्वाद लेंगे।
हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र जयपुर नगर निगम की सहायता से पशु कल्याण और सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह केंद्र परित्यत, बीमार गायों के लिए बेहतर पोषण और वातावरण प्रदान करके न केवल उनकी पीड़ा कम करता है बल्कि समाज के भीतर पशु कल्याण और उनकी विनम्र सेवा के महत्व को भी बढ़ावा देता है । हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र गौवंश और समाज कल्याण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति वर्षो से कटिबद्ध है।
Comment List