असर खबर का - आज से घर बैठे हो सकेगी रिवर फ्रंट के टिकट की बुकिंग
केडीए ने शुरू की रिवर फ्रंट की वेबसाइट व फेसबुक पेज
नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए ने ट्रायल पूृरा कर लिया।
कोटा। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार चम्बल रिवर फ्रंट के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गई है। कोटा विकास प्राधिकरण ने रिवर फ्रंट की वेबसाइट व फेसबुक फेज शुरू किया है। गुरुवार से लोग घर बैठे भी प्रवेश टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से रिवर फ्रंट के प्रवेश टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का पिछले कई दिन से ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल पूरा होने के बाद उसे बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। केडीए के एक्सईएन भूपेन्द्र बंशीवाल ने बताया कि रिवर फ्रंट की ऑनलाइन वेबसाइट गुरुवार से शुरू हो जाएगी। सीआरएफ कोटा डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट शुरु की गई है। इस पर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से रिवर फ्रंट के प्रवेश टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए अब मौके पर जाकर कतार में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। स्थानीय ही नहीं बाहर से आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का लंबे समय से इंतजार था। बंशीवाल ने बताया कि इसके साथ ही रिवर फ्रंट का फेसबुक पेज भी शुरु किया गया है। जिस पर रिवर फ्रंट से संबंधित पूरी जानकारी व फोटोग्राफ मिल जाएंगे।
टिकट के साथ गोल्फ कोर्ट की भी सुविधा: केडीए ने रिवर फ्रंट घूमने आने वालों के लिए एक और सुविधा शुरू की है। केडीए के एक्सईएन ललित मीणा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति रिवर फ्रंट में प्रवेश के साथ ही गोल्फ कोर्ट भी बुक करना चाहता है तो उसके लिए 300 रुपए प्रति व्यक्ति का टिकट लगेगा। जिसमें गोल्फ कोर्ट की शटल सुविधा दी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत व्यक्ति अंदर प्रवेश करने के बाद अपनी सुविधा अनुसार गोल्फ कोट का उपयोग कर सकेगा। उसके लिए उसे हर घाट पर गोल्फ कोर्ट उपलब्ध रहेगी। वह चाहे पैदल जाना चाहे और थकने पर गोल्फ कोर्ट लेना चाहे तो टिकट दिखाकर उसका लाभ ले सकता है। उसके लिए अलग से गोल्फ कोर्ट बुक करने की जरूरत नहीं रहेगी। यह सुविधा भी गुरुवार से ऑनलाइन व ऑफ लाइन शुरू की गई है। एक्सईएन ने बताया कि यह सुविधा वैकल्पिक है जो लेना चाहता है उसके लिए ही है। यदि कोई इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहता है तो वह 200 रुपए के टिकट में ही अंदर प्रवेश कर सकेगा। वहीं निजी तौर पर गोल्फ कोर्ट लेने के लिए अलग से भुगतान करने की पुरानी व्यवस्था रहेगी।
नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि रिवर फ्रंट का उद्घाटन हुए दस माह होने के बाद भी इसकी ऑनलाइन वेबसाइट शुरु नहीं होने का मामला दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 31 जुलाई के अंक में पेज 6 पर‘रिवर फ्रंट की ऑनलाइन वेबसाइट चालू होने का लब हो रहा इंतजार’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें लोगों की मांग थी कि इसे शीघ्र शुरु किया जाए। जबकि केडीए अधिकारियों का कहना था कि अभी ट्रायल चल रहा है। शीघ्र ही यह सुविधा शुरु की जाएगी। समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए ने ट्रायल पूृरा कर लिया। जिसके साथ ही गुरुवार से इसे शुरु भी कर दिया जाएगा। इस सुविधा के शुरु होने से हजारों लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। लोगों का कहना है कि वर्तमान में हर व्यक्ति के पास मोबाइल है। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा होने पर ऑफलाइन टिकट के लिए कतार में लगकर समय खराब करना है। लेकिन यदि कोई ऑफ लाइन टिकट लेना चाहता है तो वह सुविधा की टिकट विंडों पर चालू रहेगी।
Comment List