सिपाही का गला घोंट हत्या का प्रयास

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

सिपाही का गला घोंट हत्या का प्रयास

चेची मार्ग पर अनोपपुरा के पास बेतरतीब ढंग से बाइक चला रहे युवकों को बेगूं पुलिस थाने के एक सिपाही द्वारा टोकना इतना नागवार गुजरा कि तीनों ने ना सिर्फ सिपाही के साथ मारपीट की गई, बल्कि अपने गमछे को सिपाही के गले में डाल कर गला घोंट कर उसकी हत्या का प्रयास किया।

बेगूं। चेची मार्ग पर अनोपपुरा के पास बेतरतीब ढंग से बाइक चला रहे युवकों को बेगूं पुलिस थाने के एक सिपाही द्वारा टोकना इतना नागवार गुजरा कि तीनों ने ना सिर्फ सिपाही के साथ मारपीट की गई, बल्कि अपने गमछे को सिपाही के गले में डाल कर गला घोंट कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार सिपाही विकास राजकार्य से चेची रामपुरिया की ओर जा रहा था। इस दौरान अनोपपुरा के पास बेतरतीब ढंग से बाइक चला रहे तीन युवकों को टोका, तो वे सिपाही के साथ गाली गलौच कर बाइक से आगे निकल गए। इस पर सिपाही ने करीब 2 किमी तक युवकों का पीछा कर पकड़ा एवं उनकी बाइक से चाबी निकाल कर उन्हें पुलिस थाने चलने के लिए कहा, तो तीनों युवकों ने  सिपाही से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी युवकों द्वारा सिपाही के गले में साफी के कपड़े से फंदा बना कर गला घोंट दिया, जिससे सिपाही अचेत हो गया। इस दौरान कुछ राहगीर लोगों ने देखा, तो दौड़ कर आए और बीच बचाव कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और बेगूं थाने में सूचना दी। हमले को लेकर पुलिस ने बेगूं के शकील, महबूब और बरकत के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत