
नवज्योति, चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन कस्बे में एक महिला अपने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद स्वयं फंदे पर लटक गई। कपासन में कछिया खेड़ी गांव मार्ग पर स्थित एक निजी महाविद्यालय के परिसर में पोल्ट्री फॉर्म में बुधवार रात्रि को रूपा मीणा ने अपनी 7 वर्षीय पुत्री शिवानी, 6 वर्षीय पुत्र रितेश और सबसे छोटी पुत्री 3 वर्षीय किरण को एक-एक कर फांसी के फंदे पर लटका दिया, इसके बाद स्वयं इसी स्थान पर फांसी के फंदे पर लटक गई। घटना के समय उसका पति भूरा लाल मीणा बाजार गया हुआ था। वह जब घर लौटा तो अपनी तीन संतानों एवं पत्नी को फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गए। उसने पहले रस्सी खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुलने पर चाकू से फंदों को काटकर तीनों शव नीचे उतारे एवं फार्म मालिक, पुलिस को जानकारी दी।