
कुमावत ने गत दिनों तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन एवं बेंगू के विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि 13 जून को पारसोली थानाधकारी लोकपाल सिंह के साथ हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कांस्टेबल विनोद कुमार, विक्रम, राजेश, रामकेश एवं चालक हरिकिशन ने उसके घर दबिश देकर डोडा-चूरा एवं अफीम की बरामद होना बताया, जबकि उसके पास अफीम खेती का लाइसेंस होने से डोडा-चूरा नष्ट नहीं किए जाने से पड़ा हुआ था।