सीबीआई की कार्रवाई : उज्जैन के नीमच कार्यालय में तैनात है इंस्पेक्टर, मांगी थी एक करोड़ की रिश्वत, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर दलाल संग 3 लाख लेते गिरफ्तार
रंगे हाथों पकड़ा गया दलाल
सीबीआई टीम ने करते हुए जगदीश मेनारिया को सांवलियाजी स्थित होटल रतन पैलेस में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
चित्तौड़गढ़। जिले में एक काश्तकार से 53 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और अब तक 44 लाख रुपए वसूलने के मामले में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) उज्जैन के नीमच कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौधरी और उसके दलाल जगदीश मेनारिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जयपुर टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने सांवलियाजी के एक होटल में दलाल मेनारिया को तीन लाख रुपए की शेष रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार जिले के एक किसान मांगीलाल गुर्जर ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि 27 मार्च को नीमच स्थित नारकोटिक्स टीम ने उसकी कृषि भूमि से 400 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया था।
यह सामग्री उसकी नहीं थी, इसके बावजूद उसे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इसके बाद इंस्पेक्टर चौधरी ने उसे सलाह दी कि वह डूंगला क्षेत्र के आला खेड़ी निवासी जगदीश मेनारिया से संपर्क करे। नारकोटिक्स विभाग के लिए दलाली करने वाले मेनारिया ने मांगीलाल से केस समाप्त करवाने के एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की। अंत में सौदा 53 लाख रुपए में तय हुआ। मांगीलाल ने अब तक 44 लाख रुपए जगदीश को सौंप दिए। इसके बावजूद मेनारिया शेष 9 लाख रुपए के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर मांगीलाल ने सीबीआई जयपुर मे शिकायत दर्ज करवाई और कुछ सबूत भी सौंपे।
रंगे हाथों पकड़ा गया दलाल
सीबीआई टीम ने करते हुए जगदीश मेनारिया को सांवलियाजी स्थित होटल रतन पैलेस में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में मेनारिया ने कबूल किया कि यह रकम नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी के लिए थी। इसके बाद टीम उसे लेकर उज्जैन पहुंची, जहां से इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Comment List