रॉंग साइड से आई कार ने मचाया हाहाकार : दो की मौत 11 घायल, एक बाइक और दो कारों को मारी टक्कर
घायलों को सीएचसी काटून्दा के ट्रोमा वार्ड पहुंचाया
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार रात माण्डना के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक 35 वर्षीय युवक और एक अन्य शामिल है। एक स्विफ्ट कार चालक ने विपरीत दिशा में कार चला कर एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारकर दी। कार चालक ने पहले एक बाइक को टक्कर मार कर दंपती को गंभीर घायल कर दिया फिर एक के बाद एक दो कारों को टक्कर मारी।
बेगूं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रविवार रात माण्डना के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक 35 वर्षीय युवक और एक अन्य शामिल है। इसके अलावा करीब 11 लोग घायल हो गए जिनका उप जिला चिकित्सालय बेगूं एवं सीएचसी काटून्दा के ट्रोमा वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 4 को रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात 7 बजे बाद एक स्विफ्ट कार चालक ने विपरीत दिशा में कार चला कर एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारकर दी। कार चालक ने पहले एक बाइक को टक्कर मार कर दंपती को गंभीर घायल कर दिया फिर एक के बाद एक दो कारों को टक्कर मारी। इस दौरान कोटा की तरफ से आई एक कार भी हादसे का शिकार बन गई। हादसे के दौरान मौके पर हर तरफ चीख पुकार एवं हाहाकार मच गया। हादसे में हेमराज 35 पुत्र किशन लाल गुर्जर निवासी माण्डना तथा एक अन्य युवक की मौत हो गई है, जबकि करीब 11 जने घायल हुए हैं, जिनका उप जिला चिकित्सालय बेगूं एवं सीएचसी काटून्दा के ट्रोमा वार्ड में उपचार किया गया है।
घायलों को सीएचसी काटून्दा के ट्रोमा वार्ड पहुंचाया
हादसे के बाद अधिकांश घायलों को सीएचसी काटून्दा के ट्रोमा वार्ड पहुंचाया गया, जिनमें एक अज्ञात युवक की मौत हो गई, जबकि सूरजमल, अर्जुन, पिता शंकर, सोनु गुर्जर और फोरू लाल को प्राथमिक उपचार कर रैफर किया गया। जिन्हंे चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा लेजाने की जानकारी है। इसके अलावा कनिष्क, अन्तर रामख् रौनक एवं देवेश नामक युवक का काटून्दा चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

Comment List