अभिषेक का जलवा : एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बने अभिषेक, भारत को मिला नया विस्फोटक सलामी बल्लेबाज
द.अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं अभिषेक
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी-20 इतिहास में नया कीर्तिमान बनाते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 2025 में 36 पारियों में 101 छक्के और 1499 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका शानदार फॉर्म जारी है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में वे 920 पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
नई दिल्ली। भारत और पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है। वे एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह कारनामा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सर्विसेज के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान किया। इस मैच में अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसी पारी के दौरान उन्होंने साल के 100वें छक्के का आंकड़ा पार किया। अब तक वे 2025 में सिर्फ 36 टी-20 पारियों में 101 छक्के जड़ चुके हैं।
आग उगल रहा अभिषेक का बल्ला :
अभिषेक का बल्ला इस साल आग उगल रहा है। उन्होंने 36 टी20 पारियों में 42.82 के औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। सर्विसेज के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाकर पंजाब को 73 रनों से शानदार जीत दिलाई। इससे पहले बंगाल के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाया था। उस मैच में अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके और 16 छक्के शामिल थे। पंजाब ने उस मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर बनाया था।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज :
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 पारियों में 50.66 के औसत और 249.18 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। अभिषेक ने इस साल भारत के लिए 17 टी-20 मैचों में 47 छक्के, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 के 14 मैचों में 28 छक्के और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह मैचों में 26 छक्के लगाए हैं।
द.अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं अभिषेक :
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में इस समय अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उनके नाम 920 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अब सभी की नजरें नौ दिसंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर हैं, जहां अभिषेक एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

Comment List