लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन सफारी से दोपहर करीब 3.30 बजे सफारी के दौरान सफारी व्हीकल बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान इसमें करीब 15 पर्यटक सवार थे। वाहन चालक ने वायरलैस सेट से तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन सफारी से रविवार को दोपहर करीब 3.30 बजे सफारी के दौरान सफारी व्हीकल बस (आरजे 14-पीजी 5638) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान इसमें करीब 15 पर्यटक सवार थे। वाहन चालक ने वायरलैस सेट से तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
इस पर मौके पर पहुंचकर उन्होंने पर्यटकों को दूसरे वाहन से रेस्क्यू कर सफारी स्थल से बाहर निकाला। इस दौरान किसी पर्यटक को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही वे बस से नीचे भी नहीं उतरे क्योंकि उस समय शेर शक्ति भी लायन सफारी में था। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

Comment List