गुजरात एटीएस का जोधपुर में छापा : एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी, केमिकल भरे जार जब्त ; कई राज्यों में सप्लाई
रात के अंधेरे में तैयार होता था नशे का सामान
गुजरात एटीएस ने जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्ष्ेात्र में छापा मारकर एमडी ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा करन छह आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से केमिकल से भरे कई जार जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी देर रात फैक्ट्री पर आकर नशे का केमिकल तैयार करते थे और सुबह होने से पहले वहां से निकल जाते थे।
जोधपुर। गुजरात एटीएस ने जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्ष्ेात्र में छापा मारकर एमडी ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा करन छह आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से केमिकल से भरे कई जार जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी देर रात फैक्ट्री पर आकर नशे का केमिकल तैयार करते थे और सुबह होने से पहले वहां से निकल जाते थे। इस केमिकल से एमडी ड्रग्स बनाई जाती थी जो कई राज्यों में सप्लाई होती। जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस की टीम रविवार तड़के वांटेड मोनू ओझा की तलाश में बालोतरा के सिरमखिया गांव पहुंची थी। यहां डूंगरसिंह के मकान में छिपे मोनू और गोविंद सिंह सहित 5, 6 बदमाशों को हिरासत में लिया। पूछताछ में बदमाशों ने शेरगढ़ क्षेत्र के सोइंतरा गांव में फैक्ट्री में ड्रग्स बनाने की जानकारी दी। इसके बाद गुजरात एटीएस और शेरगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सोइंतरा गांव के एक फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से एमडी ड्रग्स बनाते हुए फैक्ट्री में ड्रग्स में उपयोग होने वाले रासायनिक पदाथोंर् से भरे लगभग 5.6 जार मिले। फैक्ट्री में केमिकल बरामद किया है, उससे करीब दो करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बनाई जा सकती थी।
रात के अंधेरे में तैयार होता था नशे का सामान
मास्टरमाइंड गोविंद सिंह और उसके साथी रात में बाइक से ट्यूबवेल पर आकर रासायनिक प्रक्रिया पूरी करते और फि र लौट जाते थे। पुलिस ने सिरमखिया निवासी डूंगरसिंहए प्रतापगढ़ निवासी अलीमुद्दीनए सोइंतरा शेरगढ़ निवासी गोविंद सिंह, अहमदाबाद निवासी मोनू ओझा, प्रतापगढ़ निवासी रणविजय सिंह, प्रतापगढ़ निवासी अजीज खान को गिरफ्तार किया है।
गुजरात में मिली थी शेरगढ़ की लोकेशन
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गुजरात पुलिस ने गुजरात के वापी में एक जगह छापा मारकर कार्रवाई कर केमिस्ट को पकड़ा था। उसकी कॉल डिटेल में शेरगढ़ की भी लोकेशन आई थी। उसके बाद जांच करते गुजरात पुलिस राजस्थान आई थी।

Comment List