मोदी ने कार्यकाल के दौरान कुशासन को दिया बढ़ावा : राहुल

किसानों का संकट और महंगाई चुनौती बनकर सामने है

मोदी ने कार्यकाल के दौरान कुशासन को दिया बढ़ावा : राहुल

देश में जारी बिजली संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आठ साल के अपने कार्यकाल के दौरान कुशासन को ही बढ़ावा दिया है।

नई दिल्ली। देश में जारी बिजली संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आठ साल के अपने कार्यकाल के दौरान कुशासन को ही बढ़ावा दिया है। इसके कारण देश का आम आदमी आज तरह-तरह के संकट से जूझ रहा है। गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में जनता पीड़ित रही है। नागरिक न सिर्फ अभूतपूर्व बिजली संकट से जूझ रहा है, बल्कि उनके समक्ष बेरोजगारी, किसानों का संकट और महंगाई चुनौती बनकर सामने है।

मोदी सरकार इन संकटों से निपटने में असहाय साबित हो रही है। गांधी ने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट में कहा Þबिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल के कुशासन की यह एक केस स्टडी है कि एक समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रही हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया।

Post Comment

Comment List

Latest News